मेरठ (ब्यूरो)। नगर निगम ने कूड़ा कलेक्शन और शुल्क वसूली के लिए बीबीजी इंडिया प्रा। लिमिटेड कंपनी से अनुबंध किया है। बीबीजी कंपनी ने दो माह पहले शहर के 25 वार्डों में क्यूआर कोड लगाने और सूरजकुंड डिपो में कंट्रोल रूम बनाने की व्यवस्था शुुरू की थी। इन 25 वार्डों में मार्च माह से कंपनी द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। कंपनी ने मार्च माह में एक माह के फ्री ट्रॉयल के बाद यूजर चार्ज वसूली का समय दिया था। मगर एक माह बीतने के बाद भी यूजर चार्ज प्रक्रिया शुरू नही हो पाई है।
25 वार्डों तक सीमित
कंपनी द्वारा 25 वार्ड मेें अत्याधुनिक क्यूआर कोड की व्यवस्था के आधार पर कूडा कलेक्शन गाडिय़ों की व्यवस्था की जा रही है। मगर क्यूआर कोड के साथ कंट्रोल रूम का काम अधर में है। दोनों ही काम में देरी होने के कारण लगातार कूड़ा कलेक्शन का यूजर चार्ज टल रहा है। न तो अभी तक निगम में कंट्रोल रूम बनकर तैयार हुआ है और न ही क्यूआर कोड की व्यवस्था आगे बढ़ पा रही है। ऐसे में कंपनी अभी यूजर चार्ज वसूलने की स्थिति में नहीं है।
यह होगा कलेक्शन शुल्क
200 गज से कम का मकान - 30 रुपये प्रतिमाह
200 गज से ज्यादा का मकान- 100 रुपये प्रतिमाह
व्यावासिक में जिसके पास सौ फिट से कम जगह- 50 रुपये प्रतिमाह
100 फीट जगह- 100 रुपये
100 फिट से ज्यादा जगह- 150 रुपये प्रतिमाह
होटल, विवाह मंडप, स्कूल, रेस्टोरेंट को - 1900 रुपये प्रतिमाह
फैक्ट्स एक नजर में
2019 में शुरू हुई थी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सुविधा
शहर के 90 वार्डों में होगी कूड़ा कलेक्शन शुल्क व्यवस्था लागू
1 मार्च से 10 वार्डो में शुरू हुआ था कूड़ा कलेक्शन
इन 10 वार्डों में कलेक्शन 20 कूडा कलेक्शन गाडिय़ों से होगा कलेक्शन
इसके अलावा इन वार्डों के ढलाव घर से भी कूड़ा उठाएगी कंपनी
कूड़ा उठाने के लिए 5 ट्रेक्टर ट्रॉली, एक हाईवा और 2 जेसीबी लगाई गई हैं
फिलहाल 25 वार्ड में क्यूआर कोड प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द यूजर चार्ज वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सलिल, प्रोजेक्ट हेड