मेरठ (ब्यूरो)। रिंग रोड प्लानिंग के तहत हापुड़ रोड को फोरलेन बनाने की तैयारी जोरों से शुरू हो गई है। इसके तहत हापुड़ रोड को हापुड़ अड्डे से एल ब्लॉक चुंगी तक एक साइड से बंद कर दिया गया है। सारा ट्रैफिक हापुड़ अड्डे से तेजगढ़ी चौराहे की तरफ डायवर्ट होने से गढ़ रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। इससे गढ़ रोड समेत एल ब्लॉक तिराहे पर बार बार जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। हालांकि फोरलेन बनने के बाद हापुड़ रोड करीब 30 मीटर चौड़ी हो जाएगी। जिससे इस रोड पर जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

245 करोड़ से बदलेगी सूरत
बिजली बंबा बाइपास से आवास विकास वाली सड़क को आगे बढ़ाकर फोरलेन रिंग रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके निर्माण में करीब 245 करोड़ की लागत आएगी। 245 करोड़ की लागत में सर्वाधिक खर्च 145 करोड़ भूमि अधिग्रहण, 65 करोड़ सड़क संबंधी सिविल वर्क व दो करोड़ यूटिलिटी शिफ्टिंग बिजली पोल व पेड़ मुख्य रूप से शामिल किया गया है। इस फोरलेन योजना में जुर्रानपुर रेलवे फाटक के पास अधूरे पुल का भी निर्माण कर समायोजित किया जाएगा। उसके बाद शताब्दीनगर होते हुए हापुड़ रोड को दिल्ली रोड से जोड़ा जाएगा। प्राथमिक आकलन के अनुसार 30 मीटर चौड़ी सड़क के लिए 245 करोड़ की लागत संभावित है।

कोटस
रोड को चौराहे से एक साइड बंद कर दिया गया है। ऐसे में रोड साइड गलियों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लंबा चक्कर लगाकर रोड पर आने की जगह मिल रही है।
- संजू

हापुड़ अड्डा जाना हो तो सड़क खुली हुई है। लेकिन, वापसी के लिए तेजगढ़ी घूमकर आएं। कम से कम सात किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा। गलियों से निकलने पर जाम की स्थिति बन रही है।
- मनोज जैन

आसपास के मोहल्लों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। रोड साइड दुकान करने वाले व्यापारी भी परेशान हो रहे हैं। ग्राहक आना बंद हो गए हैं। मोहल्लों में गलियों में जाम लग रहा है।
- शहजाद