मेरठ, (ब्यूरो)। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि हैप्पीनेस क्लास के लिए एक अलग तरह का पाठ्यक्रम होगा। इसके लिए शिक्षकों को बकायदा विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में बच्चों के लिए क्लासों का संचालन करेंगे। दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए 15 जिलों का चयन किया गया है। इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूलों में ये कक्षाएं दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू की जाएंगी।

प्रथम चरण में ये जिले होंगे शामिल
मेरठ
लखनऊ
गोरखपुर
देवरिया
सिद्धार्थनगर
वाराणसी
मुरादाबाद
प्रयागराज
अमेठी
अयोध्या
गाजियाबाद
आगरा
मथुरा
झांसी
चित्रकूट

क्लास का संचालन जरूरी
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की कक्षाओं में इस क्लास का संचालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इसकी निगरानी भी बीईओ करेंगे। हैप्पीनेस क्लास से बच्चों को एक ओर जहां तनावमुक्त रखने की कोशिश की जाएगी, वहीं उन्हें खुश रखते हुए पढ़ाई का तरीका भी बताया जाएगा।

ट्रंप की पत्नी का सुझाव
विभागीय सूत्रों का कहना है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब भारत आए थे। उस दौरान उनकी पत्नी मैलानिया ट्रंप भी साथ थीं। उन्होंने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा कर हैप्पीनेस क्लास को लेकर सुझाव दिया था। जिसके बाद इसे उत्तर प्रदेश में भी लागू करने के लिए योजना तैयार की गई थी। हालांकि दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते ये योजना अमल में नहीं आ पाई थी। मगर अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ते देख शासन ने फिर से इस योजना को अमल में लाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

तैयार हो रहा है पाठ्यक्रम
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। पाठ्यक्रम के लिए शिक्षकों का भी सुझाव लिया गया था। यह पाठ्यक्रम पांच मूल्यों के इर्द-गिर्द घूमता है। इनके मूल्यों में विश्वास, सम्मान, कृतज्ञता, ममता और स्नेह शामिल है। इस पाठ्यक्रम के तहत बच्चों में तनाव को कम करते हुए उन्हें हर माहौल में खुश कैसे रखा जाए। इस पर जोर दिया जाएगा।

करीब ढाई लाख बच्चे
मेरठ जिले में जूनियर और प्राथमिक स्कूलों की संख्या करीब 1400 है। इनमें से 900 के करीब प्राथमिक और 500 के करीब जूनियर विद्यालय शामिल हैैं। इन विद्यालयों में करीब ढाई लाख बच्चे अध्ययनरत हैैं। हैप्पीनेस क्लास शुरू होने से बच्चों को तनावमुक्त शिक्षा का अनुभव मिल सकेगा।

हैप्पीनेस क्लास से संबंधित योजना को लागू करने की तैयारियां चल रही हैैं। इसे लेकर सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक को सूचित कर दिया गया है। सभी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास से संबंधित मेल भी कर दी गई है। पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। दिसंबर से कक्षाओं का संचालन किया जाना है।
गिरजेश कुमार
- डीआईओएस