गारमेंट शॉप से लेकर सफाई नायक, हाऊस वाइफ, रिपोर्टर भी हुए संक्रमित
कुल डिस्चार्ज हुए मरीज 798, सोमवार को 2480 सैंपल हुए टेस्ट
Meerut। कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में हर दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को नए मिले संक्रमित मरीजों के आंकड़े ने हाफ सेंचुरी पूरी कर दी। डीएसओ डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि नए मिले मरीजों में गारमेंट शॉप से लेकर सफाई नायक, हाऊस वाईफ, ज्वैलर्स, बंदी और रिपोर्टर समेत कई लोग शामिल हैं।
1980 सैंपल अभी पेंडिंग
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि सोमवार को 2480 सैंपल टेस्ट हुए। जबकि जांच के लिए 2578 सैंपल भेजे गए थे। 1980 सैंपल अभी पेंडिंग में हैं। उन्होंने बताया जिन मरीजों मे कोरोना संक्रमण मिला है, उसमें थापर नगर गली नंबर सात के मेडिकल स्टोर संचालक के परिवार से तीन सदस्य, बेगम बाग का स्टूडेंट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से हाऊस वाईफ, दुर्गा वाडी के ज्वैलर्स की पत्नी व ज्वैलर्स पॉजिटिव निकला है।
आशा वर्कर में भी लक्षण
मुरलीपुर गांव के सात मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें पांच स्टूडेंट व दो महिलाएं शामिल है। शास्त्रीनगर सेक्टर-3 में टीचर, शक्ति नगर के राशन डीलर समेत आठ लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें तीन माह का एक नवजात भी शामिल हैं। जबकि शक्ति नगर की आशा वर्कर में कोरोना के लक्षण मिले हैं। वहीं सोमवार को नौ मरीजों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अब कुल डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा 798 हो गया है। जबकि कुल मरीजों का आंकडा 1209 हो गया है। वहीं एक्टिव केस 341 हैं और अब तक 70 मरीजों की मौत हो चुकी है।