मेरठ । शहरवासियों के यह अच्छी खबर है। अब जल्द ही आपको ग्रीन रोड पर चलने का अहसास होगा। साथ ही हरियाली के बीच गुजरती हुई सडक़ आपको यात्रा का अलग अनुभव कराएगी। शहर को जाम से मुक्त करने और इको फ्रेंडली बनाने के लिए यह पहल शहरवासियों को नई सौगात देगी।
जल्द बनेगी ग्रीन रोड
गौरतलब है कि स्मार्ट रोड भले ही तीन साल से केवल कागजों में बन रही हो, लेकिन स्मार्ट रोड की तर्ज पर ग्रीन रोड यानि हरियाली के बीच से गुजरती एक सुंदर रोड जल्द शहर के लोगों को देखने को मिलेगी। इस रोड के निर्माण के 47 करोड़ रुपए का टेंडर गत दिनों फाइनल होने के बाद गांधी आश्रम से तेजगढ़ी तक ग्रीन रोड के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। यही नहीं, इसके अलावा अब तीन नई जगह पर भी ग्रीन रोड प्रस्तावित की गई है। इसके लिए लिए बकायदा अरबन रोड इंफास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी ने सर्वे का काम भी पूरा कर लिया है।
47 लाख से बदलेगी सूरत
मकसद है कि शहर को जाम से मुक्त करने और ईको फ्रेंडली बनाने की दिशा में यह पहल की जा रही है। इसके तहत बैंग्लौर की सडक़ों की तर्ज पर शहर में सुव्यवस्थित सडक़ें बनाई जाएंगी। यह सब कार्य सीएम ग्रिड योजना के तहत किया जाएगा। इस योजना के पहले चरण में तीन माह पहले गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहे तक करीब 2150 मीटर तक की रोड का चयन किया गया था। जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। 47 करोड़ रुपए में इस सडक़ का निर्माण किया जाएगा।

ग्रीन रोड की ये होगी खासियत
इस ग्रीन रोड की खासियत रहेगी कि रोड पर तेज बरसात के बाद भी जलभराव नहीं होगा। सडक़ के दोनों किनारों पर बरसात के पानी की निकासी के लिए पक्की नालियां और नालियों के ऊपर डक्ट बनेंगे। इनमें विद्युत केबल, पाइपलाइन और गैस पाइपलाइन के लिए जगह रहेगी। हर डक्ट में 40 से 50 मीटर की दूरी पर मैनहोल बनाए जाएंगे। इससे बरसात के दिनों में जलभराव से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा।
--------------

तीन और जगहों पर बनेगी ग्रीन रोड
तेजगढ़ी से गांधी आश्रम तक ग्रीन रोड बनने के बाद शहर की तीन अन्य रोड को ग्रीन रोड के लिए चयन किया गया है। जिसका दूसरे चरण में काम शुरु होगा।

- छतरी पीर से खैरनगर चौराहा होते हुए बच्चा पार्क तक
- छतरी पीर से जलीकोठी होते हुए दिल्ली रोड
- वेस्टर्न कचहरी रोड

ग्रीन रोड की यह होगी विशेषता

- 2150 मीटर लंबी सडक़ गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहे तक बनेगी

- 47 करोड़ का टेंडर फाइनल पहले चरण में हुआ फाइनल

- सितंबर माह में शुरु होगा ग्रीन रोड के निर्माण का काम

- सडक़ किनारे ग्रीन बेल्ट विकसित जाएगी।

- रोड के दोनो साइड जल निकासी के लिए डक्ट लगाए जाएंगे।

- सडक़ के दोनों किनारे पर बने डक्ट में विद्युत केबल, फाइबर केबल डाली जाएगी।

- इन्ही डक्ट में पानी और गैस की पाइपलाइन भी जाएगी।

- सडक़ के दोनों साइड विशेष डिजाइन के पाथ-वे बनाए जाएंगे।

- इन पाथ-वे या फुटपाथ को टाइल्स से तैयार किया जाएगा।

- फुटपॉथ पर बने मैनहोल के ऊपर डिजाइन ढक्कन से कवर किया जाएगा।

- रोड के बीच में जगह-जगह पार्किंग स्टैंड तैयार किए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के दौरान टेंडर प्रक्रिया बीच में रूक गई थी। अब इसका टेंडर फाइनल होने के बाद अगले माह काम शुरु कर दिया जाएगा।
अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता, नगर निगम।