मेरठ (ब्यूरो)। कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर डिस्कवाली फाइड डेमोक्रेसी के तहत पूर्व एमएलसी हरेन्द्र अग्रवाल ने पत्रकारो को संबोधित करते हुये कहा की जनवरी में एक घटना हिंडबर्ग की हुई थी। जिसमें एक पेपर रिलीज हुआ था जिसकी वजह से देश के सबसे अमीर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी का शेयर तेजी से गिरा। उन्होंने कहा कि अडानी के खाते में बीस हजार करोड रुपए कैसे आए इन सवालों के जवाब मैं ने तो भारतीय जनता पार्टी के नेता दे रहे हैं और ना ही प्रधानमंत्री कुछ बोल रहे हैं। बल्कि कहा जा रहा है, कि अडानी पर हमला भारत पर हमला है और इस मुद्दे पर लगातार दूसरी दिशा में जाने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है।
पूरे देश में हो रहा विरोध
उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा इसी प्रकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है और संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है अपने विरोधियों को दमन करने के लिए किसी स्तर पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कि हमारा देश प्रजातांत्रिक देश हैं ओर उस की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं। लंबी लड़ाई लड़ी हैं, अगर लोकतन्त्र पर आंच आयेगी तो हम खामोश बैठने वाले नहीं है। पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है विपक्षी दलों के लोग भी इस घटना का विरोध कर रहे हैं।
ये रहे मौजूद
पत्रकार वार्ता में प्रदेश सचिव मेरठ प्रभारी नसीम खान, जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सतीश शर्मा, धूम सिंह, चौधरी यशपालसिंह आदि उपस्थित रहे।