दीपावली तक जारी रहेगें सस्ती प्याज के काउंटर
गोभी, टमाटर, मटर की कीमतों में फिलहाल राहत नहीं
Meerut । लगातार बढ़ते प्याज के दाम को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर मंडी परिषद ने सस्ती प्याज के काउंटर खोलकर ग्राहकों को राहत देने का प्रयास किया, लेकिन इस प्रयास में इतनी देरी हो गई कि ग्राहकों को पिछले पूरे माह 60 से 70 रुपए किलो तक प्याज खरीदकर खाना पड़ा। अब जब मंडी में ही प्याज के दाम में कमी आना शुरु हो गई है तो ऐसे में प्याज के काउंटर से भी ग्राहक गायब हो गए हैं। वहीं अभी टमाटर गोभी मटर आदि के दाम में उछाल जारी है लेकिन मंडी परिषद इनके काउंटर की कोई योजना नही बना रहा है।
70 रुपए तक पहुंचने के बाद इस माह लगातार जारी है प्याज के दाम में गिरावट
30 से 35 रुपए प्रति किलो मंडी परिसर में बिक रहा है प्याज
35 रुपए प्रति किलो प्याज का रेट था गत सप्ताह सरकारी काउंटर्स पर
30 रुपए प्रति किलो प्याज का रेट हो गया सरकारी काउंटर्स पर
मंडी परिसर तक सीमित है प्याज की कीमतों में गिरावट
50 रुपए किलो प्याज बिक रहा हैं शहर के अन्य बाजार में
मंडी में प्याज के दाम में आई कमी के चलते सरकारी काउंटर पर नहीं है ग्राहकों की भीड़।
प्याज के सरकारी काउंटर्स
- मंडी परिषद इफको कार्यालय
- मंडी परिषद गल्ला मडी के पास
- लोहियानगर सब्जी मंडी
- सर्किट हाउस गेट के पास
अन्य सब्जियां भी आसमान पर
60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है बाजार में टमाटर
70 रुपए तक भी कुछ जगह बिक रहा है टमाटर
100 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है गोभी और बीन्स
120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है मटर का दाम
फिलहाल लाल ही रहेगा टमाटर
घर की रसोई पर सबसे अधिक असर प्याज और टमाटर के दाम से पड़ता है, इसलिए टमाटर के दाम कम होने की उम्मीद ग्राहक लगा रहे हैं। वहीं मंडी परिषद द्वारा गत वर्ष की तरह टमाटर के काउंटर खोलने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक इस संबंध में मंडी परिषद की कोई योजना नही है।
इंदौर से आने वाली प्याज का दाम इंदौर में ही गत माह 40 से 45 रुपए प्रति किलो था, ऐसे में अन्य जगहों पर यह दाम 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया था। वहीं नासिक की प्याज भी इस बार मंहगी थी। इसलिए प्याज के दाम बढे थे। सरकारी काउंटर से ग्राहकों को काफी राहत मिली है। यह काउंटर दीपावली तक जारी रहेंगे।
- नरेंद्र सिंह, मंडी परिषद सचिव