सीओ कोतवाली की टीम ने देहली गेट में दो घरों में कटान की सूचना पर की छापेमारी

दो गोकश समेत पांच जिंदा भैंस, साढे तीन कुंटल मीट बरामद और हथियार बरामद

Meerut। जिले में चल रहे पशुओं के कटान के खिलाफ बुधवार की सुबह देहली गेट पुलिस ने दो मकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कटान कर रहे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कटान कर रहे दो सगे भाइयों को धर दबोचा। जबकि उनके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पांच जिंदा भैंसों को मुक्त कराते हुए मौके से भारी मात्रा में मीट और कटान के औजार सहित हथियार भी बरामद किए हैं।

ये है मामला

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से खैरनगर बढ़ वाली गली स्थित दो मकानों में अवैध कटान के इनपुट मिल रहे थे। बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना के बाद देहली गेट पुलिस को मौके पर भेजा गया। इस दौरान दो मकानों में अवैध कटान कर रहे बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो बदमाशों को मौके से दबोच लिया। जबकि उनके दो साथी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों के नाम जावेद और नवाब हैं। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। पुलिस को मौके से लगभग साढ़े तीन कुंतल मीट और गोकशी के औजारों सहित पांच जिंदा भैंस भी बरामद हुई। बदमाशों के पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। सीओ कोतवाली ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।