मेरठ। गंगा नगर स्थित गार्गी गल्र्स स्कूल में बुधवार को डांडिया उत्सव आयोजित हुआ। इस उत्सव में विद्यालय के सभी बच्चे, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं खूबसूरत पारंपरिक पोशाक में सजधज कर आए मां दुर्गा को प्रसन्न करने व उनकी आराधना करने के लिए सभी ने गरबा नृत्य व डांडिया किया।
मां की आराधना की
कार्यक्रम में विद्यालय की चेयरपर्सन अनीता गर्ग, मैनेजिंग ट्रस्टी विनीत गर्ग, प्रधानाचार्या डॉ। वाग्मिता त्यागी, मुख्य अतिथि संगीता कश्यप, एस पी वर्मा एस सी नलवा, अजय बंसल, डॉ कामाक्षी, प्रशासनिक अधिकारी प्रतिभा शर्मा, सभी कोर्डिनेटरस ने सर्वप्रथम विद्यालय प्रागंण में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर देवी मां की आराधना की।
डांडिया में दिखा धमाल
प्राइमरी, जूनियर व सीनियर कक्षाओं की छात्राओं ने डांडिया समूह नृत्य गान की प्रस्तुतियां दी। विद्यालय की हेडगर्ल खुशबू, वॉइस हेडगर्ल निमिशा शर्मा व सभी काउंसिल सदस्यों ने डांडिया रास कार्यक्रम में अनुशासन बनाए रखा। कार्यक्रम के अंत में जलपान की व्यवस्था की गई। बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।