सिटी वोकेशनल स्कूल में हुआ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का प्रदेश स्तरीय उद्घाटन

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

Meerut । प्रदेश में 21 जनवरी से 20 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके तहत मेरठ में आनलाइन लिंक के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का लाइव उद्घाटन सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम में डीएम और एसएसपी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिए।

सर्कुलर रोड स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सरोजिनी अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद रहीं। मुख्य अतिथि एवं अन्य द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा छात्रों को बिना लाइसेंस प्राप्त करें, वाहन न चलाने की अपील की गई। मुख्य अतिथि डा। सरोजिनी अग्रवाल द्वारा सड़क सुरक्षा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार रथ द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर ऑडियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी को यातायात नियमों के पालन संबंधी शपथ दिलाई गई। मंच का संचालन सुनील कुमार शर्मा, मुख्य यातायात प्रशिक्षक, मिशिका सोसाईटी द्वारा किया गया। उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जागरूक किया गया। एनएचएआई के सहयोग के सहयोग से सिवाया टोल प्लाजा (एनएच-58) पर चालकों को निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 50 चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। प्रचार वाहन एवं पंपलेट वितरण के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया गया।