इस बार भी 32वें दीक्षा समारोह में टॉपर्स की दौड़ में छात्राएं आगे

Meerut । सीसीएसयू ने प्रोफेशनल कोर्स में टॉपर्स की दूसरी मेरिट लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी है। हर साल की तरह इस बार भी 32वें दीक्षा समारोह में टापर्स की दौड़ में छात्राएं आगे हैं। विवि ने मेरिट लिस्ट जारी करने के साथ अगर किसी तरह का प्रत्यावेदन है, तो उसे सात दिन के भीतर विवि को भेजने के लिए कहा गया है। विवि की ओर से प्रोफेशनल कोर्स में जिन टापर्स की सूची जारी की गई है। उसमें एमआइबी में ईशिता दीक्षित 74.64 फीसद, एमपीटी में मुस्कान भारद्वाज 89.42 फीसद, बीवाक यौगिक में स्वीटी 85.21 फीसद, बीवाक एसीपी में अतिका 85.98 फीसद, बीसीए में वंदना शर्मा 84 फीसद, बीपीएड में विशाखा चौधरी 88.06 फीसद, एमपीएड में पूजा बिमला 86.93 फीसद, एमएससी बायोटेक्नोलाजी में शालिनी श्रीवास्तव ने 90.21 फीसद, बीवाक में शालू सैनी ने 77.98 फीसद, बीए-एलएलबी में साक्षी कपिल ने 60.36 फीसद, एमएफए फैशन डिजाइ¨नग में इशा गर्ग ने 73.90 फीसद, एमएफए ड्राइंग एंड पें¨टग में अदिति ने 78.90 फीसद, एमएफए एप्लाइड आ‌र्ट्स में आस्था सिंह ने 80.70 फीसद, एमएससी बायो इंफामेट्रीक्स में अलका ने 86.90 फीसद, एमएससी बायो केमिस्ट्री में ज्योति 82.14 फीसद, बीजेएमसी में पूर्वी सक्सेना 84.47 फीसद, बीबीए में सोनल गोयल 79.97 फीसद अंक के साथ टॉपर्स लिस्ट में हैं।

23 तक कंफर्म कराएं फार्म

चौधरी चरण सिंह विवि से जुड़े डिग्री कालेजों में रेगुलर और प्राइवेट में अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की बैक पेपर परीक्षा होने वाली है। परीक्षा में वंचित छात्रों को बैक परीक्षा के लिए आवेदन भरने की अनुमति दी गई थी। किसी कारण से अगर छात्रों के फार्म कॉलेज में सत्यापित नहीं हो पाए हैं तो वह 23 जनवरी तक अपने कालेज में जाकर आवेदन पत्र को कंफर्म करा सकते हैं।