मेरठ ब्यूरो। त्यौहार का सीजन शुरु हो चुका है और आपकी जेब को खाली करने के लिए बाजार भी सज चुके हैं। ऐसे में त्यौहारों की खरीददारी करते हुए जरा सावधान रहें, क्योंकि रोशनी और तडक़-भडक़ के इस त्यौहार की आड़ में पीसीआर के मानकों को ताक पर रखकर फूड गिफ्ट आइटम बेचे जा रहे हैं। यानि आपको 100 रुपए का माल सजा-धजाकर 500 रुपए में थमा दिया जाएगा और आपको पता भी नही चलेगा। क्योंकि इन गिफ्ट पैक ना तो प्रोडक्ट का वजन लिखा जा रहा है और ना ही एक्सपायरी। ऐसे में जेब के साथ साथ ये गिफ्ट पैक आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
माल आधा, कीमत चार गुना
दीपावली पर गिफ्ट देने के लिए पैक्ड फूड आइटम जिसमें नमकीन, बिस्कुट, रेवड़ी गजक और ड्राईफूट्स जैसे आइटम की खासी बिक्री होती है। इनमें गिफ्ट देने में सबसे ज्यादा ड्राई फ्रूट्स पसंद किए जाते हैं। इसलिए इन दिनों मार्केट में ड्राई फ्रूट्स के एक से बढक़र सजावटी पैक लोगों को लुभा रहे हैं, लेकिन ये सजे डिब्बे शहर के लोगों को चूना लगा रहे हैं। 100 रुपए बिस्कुट नमकीन के पैकेट पैक करके 200 से 300 रुपए और ड्राई फ्रूट्स के पैकेट 500 रुपए तक बेचे जा रहे हैं। यानि जितनी मात्रा में डिब्बों में ड्राई फ्रूट्स हैं उनसे चार गुनी मात्रा में ग्राहकों से वसूला जा रहा है।
सेहत के लिए खतरनाक ये गिफ्ट
ठगी के साथ-साथ इन गिफ्ट पैक की आड़ में सेहत से खिलवाड़ भी किया जा रहा है क्योंकि एक तो इनमें बताई गई मात्रा में ड्राई फ्रूट्स होते ही नहीं हैं। दूसरा कब तक ये खाने योग्य हैं इसका भी पता नहीं होता क्योंकि इन पर ना पैकिंग डेट होती है, ना एक्सपायरी डेट अंकित होती है। स्थिति यह है कि ड्राई फ्रूट्स की थाल में 500-500 ग्राम काजू, बादाम, किशमिश, अखरोट और मुनक्के हैं जिनकी कीमत बाजार में 2000 से ज्यादा नहीं है, लुभावनी पैकिंग के कारण 6 से 8 हजार रुपए में बिक रहे हैं।
सज गया बाजार, हो जाएं सावधान
हापुड अडड़ा, शास्त्रीनगर, माधवपुरम, बेममपुल, आबूलेन, गढ़ रोड, बुढ़ाना गेट पर मिठाई की बड़ी-बड़ी दुकानों पर दर्जनों दुकानों पर ये गिफ्ट पैक खुलेआम बिक रहे हैं। इन डिब्बों पर न तो वजन दर्ज है और न कीमत और न ही बेस्ट बीफोर की चेतावनी लिखी होती।
पैकेजिंग नियमों का उलंघन
विधिक माप विज्ञान पैक्ड आइटम निमय 2011 के अनुसार डिब्बे में पैक हर वस्तु पर प्रोडक्ट कमोडिटी कानून लागू होता है। इस तरह के पैकेट में रखे गए सामान की मात्रा, उसकी सभी टैक्स सहित एमआरपी, एक्सपाइरी डेट और पैक करने वाली कंपनी की जानकारी लिखी होना आवश्यक है। लेकिन गिफ्ट पैक में इस नियम का खुलकर उल्लंघन हो रहा है।
145 करोड़ का कारोबार
आंकड़ों की मानें तो मेरठ में मिठाई की छोटी बड़ी करीब 173 मिठाई की दुकान हैं। हर साल दिवाली के मौके पर लगभग 140 से 145 करोड़ रुपए का कारोबार केवल मिठाईयों और ड्राईफ्रूटस का होता है। ऐसे में मानकों का उल्लंघन कर करोड़ों रुपए का कारोबार हो रहा है।
पैक्ड ड्राई फ्रूट्स के रेट
बादाम गिरी 800 से 1500 रुपए
काजू 600 से 1000 रुपए
मुनक्का 800 से 1000 रुपए
किशमिश 800 से 900 रुपए
(ये रेट्स थोक मार्केट में प्रति किलो के हैं)
त्यौहार आते ही इस प्रकार के पैक्ड प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ जाती है। हमारी टीम लगातार फील्ड में मूवमेंट कर नोटिस जारी कर रही है। इसके बाद पैकेजिंग नियम का पालन न करने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी।
- कमलेश पांडेय, निरीक्षक विधिक विधिक माप विभाग