- जल्द ही रेलवे शुरू करेगा ऑनलाइल जनरल टिकट सुविधा
- अभी चुनिंदा शहरों में ट्रॉयल के तौर पर शुरू की है योजना
Meerut। जनरल टिकट के लिए अब आपको टिकट काउंटर की लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। जल्द ही भारतीय रेलवे ऑनलाइन जनरल टिकट की सुविधा शुरू करेगा। रेलवे ने अभी चुनिंदा शहरों में ही ट्रॉयल के तौर पर यह सुविधा शुरू की है।
एप से बुक होगी जनरल टिकट
ऑनलाइन सुविधा के अलावा भारतीय रेलवे से यूटीसी नाम से एक एप शुरू किया है। जिसके माध्यम से आप जनरल टिकट को बुक करा सकते हैं। बुकिंग टिकट को मोबाइल पर डाउनलोड करके यात्रा के दौरान टीटी को दिखा सकते हैं।
इन शहरों में सुविधा
भारतीय रेलवे ने अभी दिल्ली, पलवल, मुंबई, इंदौर, भोपाल सहित अनेक शहरों में ऑनलाइन जनरल टिकट की सुविधा शुरू की है। अभी यह ट्रॉयल बेस पर है। यदि यह सुविधा ठीक रही तो इसको जल्द ही पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।
लाइन से मिलेगा छुटकारा
ऑनलाइन जनरल टिकट की सुविधा शुरू होने पर लाखों यात्रियों को इससे टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतार से छुटकारा मिल जाएगा। सिटी स्टेशन पर प्रतिदिन 16 से 18 हजार जनरल टिकट की बुकिंग होती है।
ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग कराने की सुविधा अभी कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू की है। अभी इसका ट्रॉयल चल रहा है। यदि सब ठीक रहा तो अगले माह से इसको पूरे देश में शुरू कर दिया जाएगा।
-नीरज शर्मा, सीपीआरओ उत्तर रेलवे