मेरठ : शहर में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों व निजी प्रतिष्ठानों के बाहर छबील लगाकर शरबत बांटा गया। ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का पर्व बुधवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

साल में 24 एकादशी

गौरतलब है कि साल भर में कुल 24 एकादशी आती हैं। जिसमें निर्जला को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इस अवसर पर शहर भर में विभिन्न स्थानों पर छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया गया। शरबत वितरण के अलावा दान पुण्य कार्य भी किया गया। मुख्य रूप से दिल्ली रोड, शारदा रोड, बेगमपुल, सेंट्रल मार्केट, गढ़ रोड, बागपत रोड, आबूलेन, सदर व शास्त्रीनगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों व निजी प्रतिष्ठानों के बाहर छबील लगाकर दिन भर राहगीरों को शरबत पिलाया गया।

इन संस्थाओं ने लिया भाग

बाबा खाटू श्याम बालाजी समिति ने माधवपुरम सेक्टर चार में शरबत व फलों का वितरण किया। श्यामप्रेमी अमित गुप्ता, अंकुर गर्ग, सतबीर चौहान, सोनू गोयल, नीरज मित्तल व अन्य का सहयोग रहा। गढ़ रोड स्थित भारत नर्सिंग होम के सामने रोटरी क्लब फ्रेंडस द्वारा शरबत वितरण किया गया। ङ्क्षप्रस गुप्ता, नवीन जैन, मनीष बंसल, संजीव मोहन, संजय अग्रवाल, संदीप गुप्ता, संजीव जैन, प्रभात तापडिय़ा व नवल शाह का विशेष सहयोग रहा।

राहगीरों की प्यास बुझाई

मवाना रोड स्थित सूर्या अस्पताल के बाहर आमोद भारद्वाज के सहयोग से शरबत वितरण किया गया। बाउंड्री रोड स्थित मंदिर के बाहर राहगीरों को शरबत वितरण हुआ। सदर बाजार में व्यापारियों ने सुनील दुआ के नेतृत्व में राहगीरों व बाजार में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों को शरबत वितरण किया। बेटियां फाउंडेशन ने आवास विकास चौराहे पर शरबत वितरण किया। इसमें शिवकुमारी, देवेंद्र गुप्ता, विश्वनाथ मित्तल, डीके पांडेय, डा। शिवम, अमिता अरोड़ा, क्षमा चौहान, विनीता तिवारी, अर्चना गुप्ता, निशि सक्सेना, दीप्ति व सुधा का विशेष सहयोग रहा। आलमाइटी लेडीज क्लब की मासिक सोशल सभा का आयोजन गांधी आश्रम चौराहा स्थित श्रीजयसीराम मंदिर में हुआ। सभा का आयोजन कनक असीजा के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर शिविर लगाकर राहगीरों को गन्ने का जूस व शिकंजी का वितरण किया। संगीता मक्कड़, अलका गुप्ता, अंजू जैन, मधु तापडिय़ा, मधु, सुमन सुषमा, अक्षि, पारुल, शिखा, कमलेश, सुनीता, तृप्ता, सारिका व क्षमा मौजूद रहे।