मेरठ ब्यूरो। मेरठ कॉलेज में छात्र कल्याण परिषद के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर साइबर फ्र ॉड विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।इसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि भारत सर्वाधिक साइबर फ्र ॉड वाले देशों में से है। इन पर अंकुश लगाए जाने की सख्त जरूरत है।
फंस रहे हैं युवा इस फ्रॉड में
उन्होंने कहा कि युवा भी साइबर फ्र ॉड में फंस रहे हैं।इतना ही नहीं कई बार उन्हें बदनामी का भी सामना करना पड़ता है।खासतौर पर किशोरों पर अभिभावकों को नजर रखनी चाहिए। जिससे वे किसी परेशानी में फंसने से बच सकें।एसएसपी ने कहा कि मोबाइल फोन खरीदते साइबर फ्र ॉड में फंसने की आशंका बढ़ जाती है।इसलिए युवा सावधान रहें कि अनजाने में वे किसी अपराध में न फंस जाएं।पुलिस भी साइबर फ्र ॉड रोकने के तमाम उपाय कर आमजन की मदद कर रही है।जरूरत पडऩे पर निसंकोच पुलिस के पास जाएं और परेशानी की जानकारी दें।
विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता परवेज आलम ने कहा कि देश में आर्थिक एवं यौन साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते साइबर कानून बनाए जाने की आवश्यकता है। प्रिंसिपल प्रो अंजलि मित्तल ने कहा कि साइबर फ्र ॉड से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है।छात्र छात्राओं को खासतौर पर सजग रहना चाहिए।
अधिष्ठाता प्रो। सीमा पंवार ने कहा कि छात्र छात्राओं को सोशल प्लेटफार्म का संभालकर इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे वे सुरक्षित रह सकें। इससे पूर्व कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ। ओपी अग्रवाल एवं सदस्य जयवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
कॉलेज में भाषण, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इसमें विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो। वीरेंद्र सिंह, प्रो। कपिल कुमार, प्रो। शालिनी त्यागी, प्रो।मंजू खोखर, प्रो। रेखा राणा, प्रो।अर्चना सिंह, प्रो निशा मनीष, प्रो मनोज सिवाच, प्रो अमृत लाल आदि समेत काफी संख्या में शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
इसके उपरांत आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश में वसुंधरा वंदन कार्यक्रम में अतिथि प्रो। मनोज सिवाच ने विचार रखे।