मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के अगले दिन गणपति बप्पा सांस्कृतिक उत्सव और बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट फ्रेश बीट- 2024 का आयोजन किया गया। इसमें बॉलीवुड से आए सोनी म्यूजिक के मशहूर सिंगर मनोज वर्मा एवं इंडियन आइडल सीजन-5 की फाइनलिस्ट सिंगर शायरा खान ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर शाम को यादगार बना दिया।
गणपति के भजनों पर थिरके
इसके साथ इंडिया गॉट टैलेंट के विजेता बेंगलुरु के मशहूर डांस समूह अर्थ ने गणपति के भजनों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। यूनिवर्सिटी के मेजर ध्यानचंद खेल परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। सबसे पहले गणपति बप्पा संस्कृति उत्सव एवं बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट्स फ्रेश बीट्स का शुभारंभ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, कुलपति प्रो। कृष्णकांत दबे, सीईओ अजय श्रीवास्तव कुलसचिव पीयूष पांडे आदि ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद बॉलीवुड के मशहूर डांस ग्रुप अर्थ ने घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो, ज्वाला सी जलती है एवं ओम गणपति नमो नम: जैसे शानदार भक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मन मोह लिया।
बॉलीवुड के गीतों पर झूमे
गणपति उत्सव के बाद बॉलीवुड नाइट फ्रेश बीट 2024 आयोजित हुई। इसमें सोनी एवं टी-सीरीज के मशहूर सिंगर मनोज वर्मा ने किशोर कुमार के एक से बढ़कर एक नगमे तेरे जैसा यार कहां, ओ हंसिनी मेरी हंसिनी, परदेसिया यह सच है पिया, सब कहते हैं तूने मेरा दिल ले लिया, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और जुबां पर आज दिल की बात आ गई, जैसे दो दर्जन से अधिक गीत सुनाकर लोगों को डांस करने पर मजबूर कर दिया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर डीन एकेडमिक डॉ.संजीव भट्ट, डॉ। राजेश सिंह, अरुण गोस्वामी, एसएस बघेल, मेरठ परिसर से डॉ। प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा समेत सभी विभागों के स्टूडेंट्स मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मशहूर बॉलीवुड एंकर एवं एक्टर मायरा गुप्ता ने किया।