मेरठ (ब्यूरो)। करीब 10 साल बाद बच्चा पार्क स्थिति भूमिगत जलाशय से आसपास के क्षेत्रों के 10 हजार से अधिक घरों तक गंगाजल की सप्लाई शुरु होगी। बुधवार को नगरायुक्त डॉ। अमित पाल ने इस जलाशय का निरीक्षण कर जलनिगम को एक माह के भीतर इस जलाशय से सप्लाई चालू करने के आदेश जारी कर दिए। जलनिगम ने भी जलापूर्ति का ट्रायल शुरू कर दिया। एक माह तक इस ट्रायल अवधि में कहीं कोई परेशानी आती है तो उसे जलनिगम तुरंत ठीक करेगा।
आठ साल से अधर में जलाशय
गौरतलब है कि साल 2012-13 में बच्चा पार्क पर 550 किलो लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय का निर्माण किया गया था। इस जलाशय से लेडीज पार्क स्थित पानी की टंकी और घरों तक सीधे जलापूर्ति होनी थी। लेकिन करीब आठ साल तक जलाशय को गंगाजल से जोडऩे का काम अधर में रुका रहा। गत वर्ष इस जलाशय को गंगाजल से जोडऩे का काम डिपाजिट कार्यक्रम के तहत कराया गया था। लेकिन इसके बाद भी आसपास के क्षेत्र में गंगाजल सप्लाई नहीं हो पा रही थी।
नगरायुक्त ने किया निरीक्षण
इस मामले में लगातार शिकायतें मिलने के बाद बुधवार को नगर आयुक्त डॉ। अमित पाल शर्मा ने बच्चा पार्क स्थित भूमिगत जलाशय का निरीक्षण किया। इस दौरान नगरायुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के बाद जल्द से जल्द इस कनेक्शन को शुरु करने के निर्देश दिए। इसके बाद जल निगम ने ट्रायल शुरु करते हुए गंगाजल की आपूर्ति शुरू कर दी। ट्रॉयल के दौरान अभी सुबह-शाम लेडीज पार्क पानी की टंकी से आसपास के क्षेत्रों जिसमें बुढ़ाना गेट, स्वामीपाड़ा, जिमखाना, मिशन कंपाउंड आदि क्षेत्र के करीब 10 हजार घरों तक जलापूर्ति की जाएगी। इसके अलावा बाकी दिन में सीधे भूमिगत जलाशय से जलापूर्ति होगी।
ट्रॉयल आज से शुरु किया गया है। इसमें कमियों को देखा जाएगा। ट्रॉयल के दौरान कहीं कोई जलापूर्ति के दौरान कोई दिक्कत नहीं आती है तो अगले महीने से 24 घंटे जलापूर्ति नियमित कर दी जाएगी।
डॉ। अमित पाल, नगरायुक्त