मेरठ (ब्यूरो)। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मेडिकल कालेज में हल्दी कुमकुम समारोह का आयोजन किया गया। मेडिकल कालेज लेडीज क्लब की ओर से फैकल्टी स्टाफ क्लब हाल में आयोजित इस कार्यकम की मुख्य अतिथि पद्म डॉ। उषा शर्मा रहीं और कार्यक्रम की संरक्षक सुषमा गुप्ता रहीं। संयोजक समिति में डॉ। आशु भसीन, डॉ। अरुणा वर्मा, डॉ। अनुपम रानी तथा डॉ। अनुपमा वर्मा रहीं।

हल्दी-कुमकुम का आदान-प्रदान
इस दौरान सुषमा गुप्ता ने बताया कि हल्दी कुमकुम समारोह भारत में एक सामाजिक समारोह है। जिसमें विवाहित महिलाएं पतियों की लंबी उम्र की कामना के लिए हल्दी और कुमकुम (सिंदूर पाउडर) का आदान-प्रदान करती हैं। यह समारोह विशेष रूप से मराठा परंपरा का है, दक्षिण भारतीय राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा में लोकप्रिय है।

तमिल महीने में त्यौहार
यह एक हिंदू तमिल त्योहार है जो तमिल महीने आदि (मध्य जुलाई से मध्य अगस्त) के 18वें दिन मनाया जाता है। विवाहित महिलाएं दोस्तों, रिश्तेदारों और नए परिचितों को त्योहार पर आमंत्रित करती हैं। डॉ। उषा शर्मा ने कहा कि मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ। आर सी गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल कालेज चिकित्सा के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। समूचा भारत एक साथ मिलकर एक दूसरे की परंपराओं और त्योहार को मानता है तो उससे राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है।