किया रेस्टिकेट
गुरुवार को अनुशासन समिति की बैठक के बाद तमंचा लेकर डांस करने के मामले में यूनिवर्सिटी ने सख्त कदम उठाते हुए तीनों आरोपी स्टूडेंट्स शुभम उर्फ लव कसाना (बीए एलएलबी), दीपक कुमार उर्फ दीपक भड़ाना(एमबीए), प्रवेश कुमार उर्फ विजयधामा(एमपीए) को रेस्टिकेट कर दिया है। साथ ही एक स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया है।
अनुशासन समिति की बैठक
गुरुवार को अनुशासन समिति के सदस्यों ने साफ कर दिया कि किसी भी दशा में अनुशासनहीनता बर्खास्त नहीं की जाएगी। प्रेस प्रवक्ता डॉ। पीके शर्मा ने बताया कि परिसर में अराजक तत्वों को रोकने के लिए सुरक्षा गार्डों की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही हॉस्टलों में व्यवस्था सही रखने के लिए प्रॉक्टर और वार्डन औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
हुई थी ये घटना
मंगलवार को यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में फ्रेशर पार्टी के दौरान कुछ स्टूडेंट्स तमंचा लेकर पहुंच गए। 'तमंचे पर डिस्कोÓ गीत के दौरान में जोश में आए इन स्टूडेंट्स ने तमंचा लहराते हुए फायरिंग करते हुए डांस किया। साथ ही कुछ स्टूडेंट्स से मारपीट भी की। इसके बाद स्टूडेंट्स की ओर से मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामला गंभीर जानते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से आरोपी स्टूडेंट्स की एफआईआर को मंगाकर, आरोपी स्टूडेंट्स पर सख्त पुलिसिया कार्रवाई के लिए दोबारा से एफआईआर दर्ज कराई थी।
"आरोपी स्टूडेंट्स पर कार्रवाई कर दी गई है। इससे बाकी स्टूडेंट्स में मैसेज जाएगा कि जो भी अपनी मर्यादा से बाहर जाएगा और यूनिवर्सिटी की साख पर बट्टा लगाने का प्रयास करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
- प्रो। जेके पुंडीर, प्रो वीसी, सीसीएसयू
National News inextlive from India News Desk