मेरठ ब्यूरो। मुरादाबाद में इंटर लॉकिंग काम के चलते अगले चार दिनों के लिए मेरठ से लखनऊ जाने वाली प्रमुख ट्रेनें नौचंदी और राज्यरानी का संचालन बाधित रहेगा। इस नॉन इंटर लाङ्क्षकग कार्य के चलते नौचंदी राज्यरानी समेत 24 प्रमुख ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा इनमें जिसमें मेरठ की चार ट्रेनें शामिल हैं। इससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडेगा।
लखनऊ के लिए अब बस का सहारा
मेरठ से लखनऊ जाने के लिए मात्र दो ट्रेनों का ही संचालन होता है। ऐसे में दोनो ट्रेनों के बंद होने से लखनऊ जाने के लिए अब केवल रोडवेज बसो का ही विकल्प बचा हुआ है। लेकिन मेरठ से लखनऊ के लिए एसी बसों की भी संख्या काफी कम है। ऐसे में साधारण बसों से ही यात्रियों को लखनऊ का लंबा सफर करना होगा।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त -
- राज्यरानी और नौचंदी ट्रेन आठ से 12 अप्रैल के बीच नहीं चलेंगी।
- लखनऊ से मेरठ आने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस आठ अप्रैल से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
- मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी नौ अप्रैल से 12 अप्रैल तक संचालित नहीं होगी।
- प्रयागराज से सहारनपुर आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस नौ से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
- सहारनपुर से वाया मेरठ प्रयागराज जाने आठ से 11 अप्रैल तक संचालित नहीं होगी।

ये ट्रेनें सहारनपुर मेरठ रूट पर रहेंगी डायवर्ट-
- 7 अप्रैल को जम्मूतवी से गुवहाटी
- 8 अप्रैल को जम्मू तवी से गोरखपुर
- 11 अप्रैल को जम्मूतवी से भागलपुर
- 9 और 10 अप्रैल को जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली ट्रेन को सहारनपुर को मेरठ और खुर्जा होते हुए चलाया जाएगा