मेरठ (ब्यूरो)। संडे की सुबह, सूरज की पहली किरण के साथ उम्मीद की नई रोशनी, शहर की सड़कों पर उत्साह का सैलाब, हर मुस्कुराते चेहरे पर फिटनेस का मैसेज देने का भाव, जीहां, ऐसा ही दृश्य था दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित बाइकथ्ॉान सीजन-16 का। संडे की सुबह मेरठवासियों के लिए खास रही। बीते कई दिनों से फिटनेस के मेगा इवेंट बाइकथॉन को लेकर शहरभर में क्रेज था। संडे का मौका मिला था जोश और जुनून से लबरेज शहरवासी साइकिल लेकर सड़कों पर उतरे।
सुबह से ही उमड़ी भीड़
रविवार को सुबह पांच बजे से ही कैलाश प्रकाश स्टेडियम में साइक्लिस्ट का पहुंचना शुरू हो गया। इनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी में गजब का उत्साह था। इसके बाद टी-शर्ट और कैप संग एक से एक रंग में रंगे मेरठवासियों ने ओमनी जेल प्रजेंट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-16 में पार्टिसिपेट किया।
उत्साहित नजर आए युवा
एनवायरनमेंट फ्रेंडली दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट की शुरुआत कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम से हुई। इसका शुभारंभ सुबह सात बजे जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उनके साथ केएल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हरनीत खुराना, ओमनीजेल सिपला से इंद्रपाल एवं एवन साइकिल के रीजनल सेल्स मैनेजर यूपी हरदीप सिंह, चिन्योटी रोड लाइंस के डायरेक्टर अमरजीत पिंकी चिन्योटी एवं दैनिक जागरण मेरठ यूनिट के जीएम विकास चुघ, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रीजनल एडिटोरियल हेड मुकेश कुमार रहे। फ्लैग ऑफ होते ही युवाओं के हुजूम ने भारत माता की जय के नारे के साथ रैली रूट पर कूच किया।
एसपी ट्रैफिक बोले, फिट रहें
रैली में शामिल साइकिल सवारों का हुजूम स्पोट्र्स स्टेडियम से शुरू होकर जेलचुंगी चौराहे से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचा। इसके बाद कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में चीफ गेस्ट एसपी टै्रफिक राघवेंद्र मिश्र एवं स्पेशल गेस्ट आरएसओ अब्दुल अहमद मौजूद रहे। इस दौरान जैसे ही उन्होंने लकी ड्रॉ निकाला तो पार्टिसिपेंट्स में जोश की लहर दौड़ गई। साइकिल विनर्स के नाम अनाउंस होते ही ग्राउंड में तालियां गूंज उठीं।
डांस ने मन मोहा
बाइकथॉन में सबसे अ'छी परफॉर्मेंस माधुरी डांस एकेडमी के कलाकारों की रही। उनके सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अपने डांस से सबसे ज्यादा तालियां अमृता ने बटोरी।
ये रहे विनर्स
एक्टिविटी में स्पेशल क्रेज लकी ड्रॉ का रहा। इसमें रिया कपूर, कृष्णा और काकुल ने लकी ड्रॉ के जरिए साइकिल जीती। वहीं, अरुण बाथम को ओमनीजेल की ओर से गिफ्ट हैंपर दिया गया। आगरा केक हाउस ने लकी ड्रॉ के माध्यम से पांच प्रतिभागियों को स्पेशल गिफ्ट व वाउचर दिए गए। उनमें अमित सैनी, लक्षित, सारिन, राशि और रमन रहे।