- पीवीएस मॉल के फूड स्टालों से लिए गए सैंपल
- मैकडोनाल्ड के स्टाफ से भी टीम ने की पूछताछ
Meerut : मिलावटखोरी की मंडी मेरठ में अब बड़े ब्रांडों पर भी शक गहराता जा रहा है। प्रशासन की टीम ने इसी कड़ी में मंगलवार को शास्त्रीनगर स्थित पीवीएस मॉल के मैकडोनॉल्ड और पिज्जा हट में खाद्य पदार्थो की सैंपलिंग की गई।
चॉकलेट की सैंपलिंग
जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में प्रशासनिक टीम दोपहर दो बजे पीवीएस मॉल पहुंची। टीम ने पिज्जा हट एवं मैकडोनॉल्ड पहुंचकर किचन में खाद्य पदार्थो के रखरखाव की जांच की। इसके बाद टीम ने चिकन रोल एवं कोटेड क्रिस्पी चॉकलेट की सैंपलिंग की। जांच टीम ने पिज्जा हट में पहुंचकर टेबल पर रखे टोमैटो सॉस का सैंपल भरा।
बिग बाजार, स्पेंसर, पिज्जा हट, मैकडोनाल्ड, बीकानेर एवं नाथू स्वीट्स पर भी छापेमारी कर जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। विशाल मेगा मार्ट पर एक लाख, जबकि ईजी डे पर पचास हजार का जुर्माना भी लगा है।
-जेपी सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी
मिलावटखोरी को लेकर प्रशासन सख्त है। माइक्रोबायोलॉजिकल लैब की स्थापना के बाद जांच प्रक्रिया और धारदार होगी, जिससे धरपकड़ आसान हो जाएगी।
-केशव कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट