मेरठ (ब्यूरो)। शहर में तेजी से फैल रही मच्छर जनित बीमारियों पर लगाम के लिए एक बार फिर नगर निगम ने योजना बनाकर डेंगू पर वार की तैयारी कर ली है। इसके तहत नगर निगम ने 150 कर्मचारियों हैंडिंग स्प्रे मशीन के साथ मैदान में उतार दिया है। जो रोजाना शहर के जलभराव वाले इलाकों समेत मलिन बस्तियों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करेंगे। वही शाम के समय मच्छरों से निजात दिलाने के लिए फागिंग का अभियान चलाया जाएगा।
जगह चिन्हित करने का अभियान
अभियान के लिए सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों की टीम ने शहर में ऐसे स्थानों को चयन कर सूची तैयार की है जहां पर जलभराव के कारण लार्वा विकसित हो सकता है या इसकी संभावना है। इन क्षेत्रों में 150 हैंड स्प्रे मशीनों के साथ इन स्थानों पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
इन इलाकों में होगा छिड़काव
इस अभियान के तहत शहर में जलभराव वाले 29 स्थलों और मलिन बस्तियों चयन किया गया है। इन इलाकों में गंदगी वाले स्थलों की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। इनमें इस्लामाबाद, सर्राफा बाजार, टीपी नगर, मकबरा डिग्गी, खैर नगर, रोहटा रोड, कंकरखेड़ा, गोविंदपुरी, तारापुरी, मलियाना, नई बस्ती, कालियागढ़ी, प्रहलाद नगर, एक मिनारा मस्जिद, लिसाड़ी रोड, टाउन हाल परिसर, बुढ़ाना गेट, सूरजकुंड, पोदीवाड़ा, शाहपीर गेट, स्वास्थ्य अनुभाग की रिपोर्ट के अनुसार सिविल लाइन, कसेरूखेड़ा, जयभीम नगर, पांडव नगर, यादगारपुर, गंगानगर, लाला का बाजार, शीश महल, जयदेवीनगर आदि शामिल हैं।
रोजाना 25 वार्ड होंगे कवर
इस योजना के अनुसार शहर के 90 वार्ड में रोस्टर के हिसाब से प्रतिदिन 25 वार्ड कवर किए जाएंग। शाम 6.30 बजे से फागिंग कार्य शुरू होगा इसमें जिन क्षेत्रों में सुबह एंटी लार्वा छिड़काव होगा। उन्हीं क्षेत्रों में शाम को फागिंग के लिए टीमें पहुंची। इसके लिए निगम ने फागिंग के लिए छह बड़ी व 68 छोटी फागिंग मशीनें लगाई हैं।
संचारी रोगों की रोकथाम के लिए रोस्टर के अनुसार टीम बनाकर छिडकाव शुरु करा दिया गया है। 90 वार्डों मेंं नियमित रूप से अभियान जारी है।
डॉ। हरपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी