मेरठ (ब्यूरो)। डेंगू के डंक से शहर के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की कवायद अब रंग लाने लगी है। आईनेक्स्ट की लगातार खबरों को संज्ञान में लेते हुए मलेरिया विभाग व निगम की टीम ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के साथ अभियान चलाते हुए मच्छरजनित रोगों की संभावना वाले क्षेत्रों में फॉगिंग की। साथ ही शहर के लोगों को डेंगू लार्वा के प्रति जागरूक भी किया।

हापुड चुंगी, जाकिर कालोनी
शहर की प्रमुख हापुड़ रोड पर कई ऐसी कालोनियां हैं, जहां पूरे साल गंदगी और बरसात के दौरान जलभराव के कारण इस क्षेत्र में जगह-जगह मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बना रहता है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद स्थानीय व्यापारी अकरम गाजी ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से इस समस्या के निस्तारण की मांग की थी। अपने अभियान के तहत सोमवार को हापुड़ रोड से लेकर हापुड़ चुंगी, हाशिमपुरा और जाकिर कालोनी में फॉगिंग कराई गई। इस दौरान जलभराव वाले स्थलों पर एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया गया।

मोहनपुरी, हनुमानपुरी
मोहनपुरी का नाला डेंगू मलेरिया की एक प्रमुख समस्या बना हुआ है। इस नाले में पूरे साल गंदगी भरी रहती है, जिसके कारण मच्छर पनपते हैं। बरसात के बाद तो जलभराव से नाले की हालत इतनी खराब हो जाती है कि आसपास की गलियों तक में पानी भर जाता है। यहां जगह-जगह नाले किनारे गंदगी भी रहती है। इस समस्या पर स्थानीय नागरिक लोकेश चंद्रा ने भी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को शिकायत भेजी थी। सोमवार शाम को निगम की टीम ने मोहनपुरी और हनुमान पुरी में नाले किनारे गलियों में फॉगिंग करते हुए लोगों को जागरुक किया।

शिवशक्ति नगर
गढ़ रोड स्थित शिवशक्ति नगर, भोपाल विहार ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सालभर जलभराव और गंदगी के कारण डेेंगू मलेरिया का प्रकोप रहता है। जगह-जगह खाली प्लॉट और मैदान में भरा पानी मच्छरजनित बीमारियों का सबब बनता रहता है। हर साल डेंगू के हॉट स्पॉट में शामिल होने वाले इस क्षेत्र में लगातार स्थानीय नागरिक निगम और मलेरिया विभाग से फॉगिंग की मांग कर रहे थे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अभियान के साथ मिलकर इन क्षेत्रों में फॉगिंग कराई गई और स्थानीय नागरिकों को मच्छरों के लार्वा से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

इनका है कहना
हमारे क्षेत्र की कई गलियों में फॉगिंग नहीं हो रही थी, जिस कारण से यहां मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा था। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अभियान के बाद यहां फॉगिंग अभियान चलाया गया।
लोकेश चंद्रा

हापुड़ रोड काफी बढ़ा क्षेत्र हैं। यहां निगम की टीम को फॉगिंग के लिए कर्मचारियों की संख्या और फॉगिंग की अवधि बढ़ाने की जरूरत है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को धन्यवाद।
अकरम गाजी

भोपाल विहार में नगर निगम की फॉगिंग टीम आती है लेकिन कुछ ही गलियां कवर करके वापस चली जाती है। जबकि यहां कई गलियां ऐसी भी हैैं, जहां पूरे सीजन में फॉगिंग होती ही नहीं है।
शशिकांत

डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का यह सराहनीय प्रयास है। इस अभियान के तहत जहां-जहां ज्यादा जरूरी है, वहां हमारी टीम प्राथमिकता के स्तर पर फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव करा रही है।
सत्यप्रकाश, जिला मलेरिया अधिकारी