मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान के प्लेसमेंट सेल की ओर से वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता विषय पर कार्यशाला हुई। इसमें छात्रों को निवेश और वित्तीय योजनाओं के बारे में बताया। इसमें संस्थान की विभिन्न शाखाओं के लगभग 250 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया।

छात्रों को जानकारी दी

एसईबीआई एवं एनएसई के विशेषज्ञ राजीव जैन ने निवेश और बचत के विभिन्न तरीकों जैसे अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड, और शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने छात्रों को वित्तीय स्थिरता के लिए इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

छात्रों को दी सीख

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ। नीरज सिंघल ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहाकि निवेश और बचत की आदत युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने में सहायक होती है। हमारे संस्थान का उद्देश्य छात्रों को सिर्फ तकनीकी ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि उन्हें आर्थिक दृष्टि से भी सशक्त बनाना है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ। गौरव त्यागी ने कहाकि यह कार्यशाला छात्रों को निवेश के माध्यम से अपने करियर को नए आयाम देने के लिए प्रेरित करती है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी सिर्फ अपने क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि आर्थिक निर्णयों में भी सशक्त और आत्मनिर्भर बनें।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर दिव्या शर्मा, डॉ। पंकज कुमार, राकेश पांडेय, कंचन वर्मा, पियूष बत्रा ,अशोक कुमार सहित संस्थान के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला ने स्टूडेंट्स को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनने और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान किया।