मेरठ ब्यूरो। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर वेस्ट यूपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि सतेंद्र सिसोसिया ने हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मैराथन को अपने इस अभियान से जोडक़र इसे प्राथमिकता दी है। जब हम दौड़ेंगे तभी फिट रहेंगे। अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे तभी हम अच्छा सोच पाएंगे।
युवाओं ने किया पार्टिसिपेट
भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत सांसद राजेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में मैराथन का आयोजन किया गया। सुबह छह बजे कैलास प्रकाश स्टेडियम से शुरू हुई मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सतेंद्र सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन कैलास प्रकाश स्टेडियम से कमिश्नरी पार्क से होते हुए एसएसपी कार्यालय रोड, कमिश्नरी आवास चौराहे से होते हुए जेल चुंगी, विक्टोरिया पार्क से वापस सर्किट हाउस होते हुए कैलास प्रकाश स्टेडियम में समाप्त हुई। करीब पांच किमी मैराथन में अक्षय प्रथम, विशाल द्वितीय, प्रशांत तृतीय स्थान पर रहे।
युवाओं की बढ़ी रुचि
मुख्य अतिथि सतेंद्र सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए खेलो इंडिया अभियान के साथ जोड़ा है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में भारत में मैराथन में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत दुनिया में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे खेलो इंडिया अभियान के तहत सभी खेलों में खिलाडिय़ों के लिए केंद्र बनता जा रहा है।
अक्षय प्रथम, विशाल रहे दूसरे स्थान पर
मैराथन में प्रथम रहे अक्षय को 11000 रुपये, द्वितीय रहे विशाल को 8000 रुपये, तृतीय रहे प्रशांत को 6000 रुपये, चौथे स्थान पर रहे सौरभ यादव को 5000 रुपये, पांचवे स्थान पर रहे सचिन कुमार को 4000 रुपये और छठे स्थान पर रहे देवेंद्र कुमार को 3000 रुपये के चेक प्रदान किए गए। सातवें से पांचवे स्थान तक के प्रतिभागियों को 500 रुपए की धनराशि दी प्रदान की गई। आयोजकों का दावा है कि मैराथन में करीब एक हजार लोगों ने प्रतिभाग किया है। नाश्ते-पानी की भी व्यवस्था की गई थी।
इनकी रही मौजूदगी
महानगर अध्यक्ष मुकेश ङ्क्षसघल, जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, सरोजनी अग्रवाल, कमल दत्त शर्मा, हर्ष गोयल महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी, कार्यक्रम के संयोजक अतुल त्यागी सह संयोजक अंकुर गोयल समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।