- बड़े स्तर पर तैयारियां, 16 साइट्स पर 33 सेशन बूथ तैयार

- 3300 लोगों का होगा टीका करण

>Meerut । कोरोना वायरस पर प्रहार करने के लिए आज जिले में फ‌र्स्ट फेज के वैक्सीनेशन सेशन का आगाज किया जा रहा है। बीते शनिवार को वैक्सीनेशन लांचिंग की सफलता के बाद आज इसे बड़े स्तर पर शुरू किया जाएगा। सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि इस फेज में कुल तीन दिन वैक्सीनेशन किया जाएगा। शुक्रवार के बाद अगला टीका 28 और 29 जनवरी को लगेगा। उन्होंने बताया कि फ‌र्स्ट फेज में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ को वैक्सीन दी जाएगी। बैनिफिशिरीज की लिस्ट तैयार कर सभी साइट्स पर भेज दी गई है।

------

33 सेशन में 33 सौ लोगों को लगेगा टीका

शुक्रवार को होने वाले वैक्सीनेशन सेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 16 साइट्स तैयार की गई हैं। इन सभी साइट्स पर मिलाकर कुल 33 सेशन बूथ बनाएं गए हैं। हर सेशन बूथ पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। वहीं जबकि फ‌र्स्ट फेज के लिए निर्धारित तीन दिन में कुल 97 सत्रों का आयोजन होगा। जिसमें कुल 97 सौ लाभाíथयों को टीका लगेगा। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण होगा। टीमों का गठन किया जा चुका है। सभी साइट्स के नोडल अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी लाभार्थियों की डिटेल्स कोविन पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है.

---------

यहां लगेंगे सेशन

वैक्सीनेशन साइट- 22 जनवरी -28 जनवरी -29जनवरी

1- एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज- 5-5-5

2-प्राइवेट मेडिकल कॉलेज-5 6-6

3-पीएल शर्मा जिला अस्पताल 1-1-1

4-डफरिन अस्पताल 2-1-1

5- यूपीएचसी कैंट- 2-3-3

6-सीएचसी मवाना-1- 2-2

7-शास्त्री नर्सिग होम मवाना-1-0-0

8-यूपीएचसी जाकिर कॉलोनी 1-0-0

9-आईआईएमटी अस्पताल -1-1-1

10-रजपुरा स्वास्थ्य केंद्र-1-1-1

11-भावनपुर कम्यूनिटी सेंटर-2-2-2

12-सरधना यूपीएससी- 2-1-1

13-एनसीआर मेडिकल कॉलेज में- 3-3-4

14-पीएचसी खरखौदा-1-1-1 15-एएनएमटीसी ब्रहमपुरी 2-1-1

16-आनंद अस्पताल-2-2-2

------

कोल्ड चेन पर पहुंची वैक्सीन

वैक्सीनेशन सेशन के लिए डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन स्टोर से सभी कोल्ड चेन सेंटर पर वैक्सीन पहुंचाई चा चुकी हैं। डीआईओ डॉ। प्रवीण गौतम ने बताया कि हर साइट पर 10 प्रतिशत एक्सट्रा वैक्सीन दी गई है। 100 लोगों के टीकाकरण के लिए हर साइट पर 11 वॉयल कड़ी सुरक्षा और अलर्ट के बीच भेजी जा चुकी हैं। वहीं वैक्सीनेशन सेंटर पर भी हाई सिक्योरिटी के बीच ही वैक्सीनेश्ान होगा।

-----

- 28 और 29 जनवरी को होंगे बचे हुए सेशन

33 सेशन आज और 32-32 सेशन 28 और 29 जनवरी को होंगे।

- हर साइट पर 100 बैनिफिशिरिज को वैक्सीन दी जाएगी।

-10 लोगों को एक वॉयल से डोज दी जाएगी।

-------

कंट्रोल रूम रहेगा एक्टिव

कोराना वैक्सीन से जुड़ी किसी भी समस्या या आपदा की स्थिति से निपटने के लिए इंटीग्रेटिड कंट्रोल रूम 24 घंटे तैयार रहेगा। इसके लिए सीएमओ ऑफिस में बने कंट्रोल रूम में शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि कि वैक्सीनेशन से संबंधित किसी भी समस्या, जानकारी या मदद के लिए यहां 0121-2662244 नंबर पर कॉल किया जा सकता है।

---------------

इनका है कहना

जिले में वैक्सीनेशन के लए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। शासन के निर्देशों के अनुसार ही एक्शन प्लान लागू किया गया है।

डॉ। अखिलेश मोहन, सीएमओ, मेरठ।