मेरठ (ब्यूरो)। दीवान वीएस इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ एवं आईबीएम की ओर से जॉब की तैयारी के लिए कार्यशाला हुई। आईबीएम से एसोसिएट मैनेजर उज़्मा उरोज़ मुख्य वक्ता रहीं। संस्थान के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए कार्यशाला में टिप्स दिए गए।
वर्कशॉप में दिए टिप्स
उन्होंने कहाकि जॉब के लिए जरूरी महत्वपूर्ण बातों को बताया। जॉब रेडिनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीन मुख्य भागों को विस्तार से बताया। व्यक्तित्व विकास (सॉफ्ट स्किल्स), यह आपको अच्छा दिखना, दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करना और नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी करना सिखाता है। यह सबसे महत्वपूर्ण अंग है अंग्रेजी (और हिंदी) संचार कौशल, वर्तमान नौकरियों के लिए यह एक विशेष महत्व को अंकित करता है। इसके बिना साक्षात्कार संभव ही नहीं है। आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) जागरूकता, यह आपको बुनियादी कंप्यूटर कौशल, इंटरनेट का उपयोग कैसे करें, और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रखें, यह सिखाता है।
स्किल की है जरूरत
निदेशक डॉ। शिल्पी बंसल ने कार्यशाला की उपयोगिता बताई। उन्होंने कहाकि इस ट्रेनिंग के जरिए छात्रों को व्यवहारिक स्किल बताई दी गई है। संस्थान के कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉ। नरेश गोयल, इंजीनियरिंग विभाग की निदेशक डॉ। शिल्पी बंसल, इंजीनियरिंग विभाग के समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
रिज्यूम बनाने की टिप्स दीं
प्लेसमेंट कोर्डिनेटर अरुण कुमार ने स्टूडेंट्स को समझाया कि भविष्य निर्माण में यह पहला कदम बेहद उपयोगी सिद्ध होगा। डीवीएसआईईटी ने सीएसआर बॉक्स के सहयोग से आज इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के हितार्थ आई बी एम स्किल्स बिल्ड जॉब रेडीनेस पर एक कार्यशाला का आयोजन की। छात्रों को रिज्यूमे बनाने और करियर विकास कौशल के बारे में बताया गया। यह एक इंटरैक्टिव सत्र था, क्योंकि उन्हें उद्योग विशेषज्ञ से उचित मार्गदर्शन मिला।