मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएस यूनिवर्सिटी कैंपस में बुधवार को दो छात्र गुटों में फायरिंग और चाकूबाजी हो गई। इस दौरान एमएसडब्लू के स्टूडेंट हंस कुमार से मारपीट की गई। साथ ही उन पर चाकू से भी वार किए गए। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में हंस कुमार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीडि़ता ने मेडिकल थाने में मामला दर्ज कराया है। सीसीएसयू कैंपस में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

हमला कर कर दिया घायल
सीसीएसयू में बुधवार को एबीवीपी के पूर्व सचिव हंस चौधरी एमएसडब्ल्यू विभाग के बाहर खड़े थे। पीडि़ता हंस कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर को डिपार्टमेंट के बाहर दोस्तों से बातचीत कर रहे थे। अचानक 10 से 12 लोग आए और उस पर हमला कर दिया। इन लड़कों ने पहले हंस कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासी मुरादाबाद के साथ मारपीट की। लाठी, डंडों से मारा और चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद फायरिंग करते हुए गए।

जान से मारने की धमकी
घायल छात्र नेता ने बताया कि ये नकाबपोश लड़के बाइक से आए थे। वो अपने दोस्तों के साथ खड़ा बात कर रहा था। तभी नकाबपोश युवकों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया।जान से मारने की धमकी देकर गए हैं।छात्र को मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं अज्ञात में मेडिकल थाने में तहरीर दी है। मेडिकल थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि छात्र को मेडिकल अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया है, तहरीर मिली है उसके आधार पर हमलावरों की तलाश कर रहे हैं।

पहुंची थी पुलिस मौके पर
मौके पर पहुंचे सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि हंस चौधरी के साथ घटना हुई है। चीफ प्रॉक्टर ने फोन पर बताया था तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जांच की जा रही है। विवाद किस बात पर हुआ है उसकी जांच की जा रही है। विवाद किस बात पर हुआ उसकी जांच की जा रही है।