-सोहराबगेट बस अड्डे पर रोडवेज की कैंटीन पर मारा छापा

-यूपी परिवहन निगम से सर्टिफाइड पैक्ड वाटर की शिकायत के बाद कार्रवाई

-दो अन्य नॉन एल्कोहलिक पेय पदार्थो के भी लिए गए सैंपल, मची खलबली

Meerut: सोहराब गेट डिपो स्थित कैंटीन में उस वक्त खलबली मच गई जब अचानक एफडीए टीम आ धमकी। टीम ने आते ही परिवहन नीर सहित तीन उत्पादों के नमूने भरे। एफडीए अधिकारियों ने बस अड्डा परिसर में संचालित कैंटीन से उप्र परिवहन निगम द्वारा सर्टिफाइड पैक्ड वाटर के सैंपल लिए। इसके अलावा दो अन्य पेय पदार्थ के भी सैंपल टीम ने लिए। जांच के लिए सैंपल को लखनऊ लैबोरेटरी भेजा गया है।

शिकायत के बाद मारा छापा

उप्र परिवहन निगम द्वारा सर्टिफाइड परिवहन नीर विवादों में घिर गया है। लखनऊ में शिकायत के बाद शुक्रवार को मेरठ में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने छापा मारकर इस पैक्ड वाटर के सैंपल लिए हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि लखनऊ में एक यात्री ने शिकायत की कि परिवहन नीर के नाम से बिक्री हो रही पैक्ड बोटल्ड वाटर को पीने से उसके बच्चे की तबियत बिगड़ गई। लखनऊ में शिकायत के बाद सैंपल लिए गए। मेरठ में भी एफडीए की टीम ने परिवहन नीर की प्रमाणिकता के परीक्षण का फैसला लिया। टीम शनिवार को एक्शन मोड में आई। कैंटीन से परिवहन नीर, ठंडर बोल्ट व 10 थाउजेंड एनर्जी ड्रिंक के नमूने लिए गए।

सोहराब गेट रोडवेज कैंटीन में पानी की कालाबाजारी की सूचना मिली थी, जिस पर तीन उत्पादों के नमूने लेकर लखनऊ लैबोरेटरी भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जेपी सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी