पत्नी से तलाक के बाद अवसाद में चल रहा था पुत्र
कमरे से मिली सल्फास की पुडि़या, फ्रूटी व बीड़ी के पैकेट
<पत्नी से तलाक के बाद अवसाद में चल रहा था पुत्र
कमरे से मिली सल्फास की पुडि़या, फ्रूटी व बीड़ी के पैकेट
Meerut.Meerut। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की श्रद्धापुरी फेज-दो में किराये पर रहने वाले पिता-पुत्र ने सल्फास निगल लिया। पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर है। पत्नी से तलाक के चलते पुत्र अवसाद में था। फारेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया।
घटनास्थल की पड़ताल
कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि दिल्ली साउथ डब्ल्यूजेड-फ्ब्फ् नारायणा विलेज निवासी नितिन तंवर अपने पिता राजपाल के साथ श्रद्धापुरी फेज-दो मकान नंबर-ई-8म् में ख्ब् अगस्त से पहली मंजिल पर किराये पर रहता था। नितिन आनलाइन ट्रेडिंग का काम करता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार को मकान स्वामी किराया लेने नितिन के घर गए तो देखा कमरे का दरवाजा खुला था। बेड पर नितिन मृत अवस्था में पड़ा था। पास ही बिस्तर पर पड़े राजपाल के मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस को कमरे से सल्फास की पुडि़या, फ्रूटी व बीड़ी के बहुत सारे पैकेट मिले। सभी सामान पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस मान रही है कि सल्फास की गोलियां फ्रूटी के साथ निगली हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक नितिन की शादी ख्ख् नवंबर ख्0क्0 को मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के सटेड़ी गांव निवासी विनीता पुत्री अमृत सिंह से हुई थी। कुछ दिनों बाद ही दंपती में पारिवारिक विवाद शुरू हो गया था। दोनों पक्षों की सहमति के बाद दंपती ने तलाक ले लिया था। तभी से नितिन अवसाद में चल रहा था। राजपाल कई वर्षों से बीमार हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि नितिन की दिल्ली निवासी बहन को जानकारी दे दी है।