मेरठ (ब्यूरो)। आवास विकास की जागृति विहार योजना-11 में पिछले नौ माह से जारी किसानों का धरना होली पर भी जारी रही। किसानों ने गुरुवार को अपना धरना जारी रखते हुए होली का भी बहिष्कार कर दिया। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं किसानों का धरना जारी रहेगा और किसान कोई त्योहार नहीं मनाएंगे।
भूखंड और प्रतिकर की मांग
दरअसल आवास विकास की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना में भूमि देने वाले किसान पिछले नौ माह से इस योजना में भूखंड और 660 रुपए प्रति वर्ग मीटर प्रतिकर की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन, आवास विकास के आला अधिकारियों की अनदेखी के चलते किसानों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। जिसके चलते गुरुवार को किसानों ने फैसला लिया कि जिस तरह उन्होंने पहले कोई त्योहार नहीं मनाया है। इसी तरह इस बार भी किसान होली नहीं मनाएंगे। किसानों ने बताया कि वह अपनी होली का त्योहार नहीं मनाएंगे और अपने धरना स्थल पर ही रहेंगे। गुरुवार को धरना स्थल पर संदीप भड़ाना, भारत भड़ाना, हुकुम सिंह, बिल्लू सिंह, कुंदन सिंह, जयवीर बैंसला, प्रेम सिंह, जय भगवान सिंह आदि किसान मौजूद रहे।