मेरठ (ब्यूरो)। त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। सोमवार विभाग की पांच टीमों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में छापा मारने की कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दिल्ली गेट देवीदयाल की एमडी फूड्स से देसी घी (ज्ञान ब्रांड) व सैैंडविच स्पैड के नमूने लिए। जबकि कबाड़ी बाजार स्थित अरुण कुमार की गणेश आयल से सरसों का तेल, धीरखेड़ा स्थित अग्रवाल एंड अग्रवाल फूड्स से मैकरोनी, ग्राम पांची स्थित सत्तार पुत्र असगर व सुलेमान पुत्र गफ्फार के यहां से पनीर, जागृति विहार स्थित ललित कुमार के शर्मा मिष्ठान भंडार से बूंदी के लड्डू और वहीं से आकाश की मेरठ स्वीट्स एंड कन्फेक्शनरी से खोया, गढ़ रोड के नंगलामल स्थित कृष्णपाल व राहुल के यहां से मावा और नगर पालिका मवाना से बर्फी के नमूने लिए।

40 किलो मावा जब्त
वहीं सदर बाजार स्थित टोकरी में ले जा रहे युवक से 40 किलोग्राम मावा जब्त कर नष्ट कर दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की अभिहीत अधिकारी अर्चना धीरान ने बताया कि सभी सैैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है। यदि नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाते हैैं तो संबंधित प्रतिष्ठान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।