मेरठ, (ब्यूरो)। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में फिलहाल कई खेलों की अनदेखी हो रही है। वहां शूटिंग रेंज बनने में अभी बहुत समय लगेगा, क्योंकि अभी तक तो बनाने वाली जगह को ही तोड़ा जा रहा है, वहीं बात करें स्वीमिंग की तो वो भी बीते तीन सालों से बंद पड़ी है। कोई परमानेंट कोच नहीं है। एथलेटिक्स गेम के लिए भी एडोप्टिड कोच है परमानेंट नहीं है, वहीं हॉकी के लिए भी कोई परमानेंट कोच नहीं है अभी एस्टोटर्फ भी बना है, इसके साथ ही बैडमिंटन के लिए भी इंतजाम नहीं है। वहीं बात करें कुश्ती की तो कैलाश स्टेडियम में कुश्ती का कोई इंतजाम ही नहीं है, यहां जिम का भी यहां कोई खास इंतजाम नहीं है।

हॉस्टल्स की भी कमी
इसके अलावा स्टेडियम में मात्र दो-तीन ही हॉस्टल हैं, जो बहुत कम हैैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी बनने से इन खेलों में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बेहतर कोच होंगे और हॉस्टल भी होंगे। ये सब खिलाडिय़ों को हर गेम्स में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेंगे।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
खेल यूनिवर्सिटी बनने से कई खेलों को बढ़ावा मिलेगा। जो फिलहाल नहीं हो पा रहा है। बेहतर सुविधाएं होंगी तो खिलाड़ी भी अधिक व बेहतर निकलेंगे।
आशुतोष भल्ला, अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ

खेल यूनिवर्सिटी बनने से उन गेम्स को बढ़ावा मिलेगा, जो अभी नहीं सिखाए जा रहे हैैं। उनके खिलाडिय़ों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। अन्य गेम्स को भी बढ़ावा मिलेगा।
सुनिल कुमार, हॉकी कोच


बहुत अच्छी बात है कि खेल यूनिवर्सिटी बनने जा रही है, इससे बहुत सारी नौकरी के साथ-साथ कई को रोजगार मिलेगा।
भूपेंद्र सिंह, बॉक्सिंग कोच

खेल यूनिवर्सिटी बनना हमारे लिए बहुत ही जरूरी है। इससे यकीनन बहुत से खिलाड़ी निकलकर आएंगे जो अभी तक सुविधाओं की कमी से पीछे रह जाते हंै व आर्थिक तंगी के चलते भी कुछ नहीं कर पाते। उन्हें भी फायदा होगा।
संजय रस्तोगी, क्रिकेट कोच


शिलान्यास कार्यक्रम में कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

मेरठ। बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट अमित भट्ट ने बताया कि दो जनवरी को सरधना तहसील के सलावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान कोविड की प्रिकॉशन रखना बेहद जरूरी होगा। दो जनवरी को मोदी यहां खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने आएंगे।

नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि कार्यक्रम से पहले सभी नेता एवं अधिकारियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट कराना जरूरी होगा। उनके लिए 48 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट देना जरूरी किया गया है। इसके अलावा, सभी 25 खिलाडिय़ों को भी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है।

टीम रहेगी तैनात
प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व एक टीम जिला अस्पताल व एक टीम सरधना तहसील के सलावा ग्राम में बने सभास्थल पर तैनात कराने के भी निर्देश दिए हंै।