मेरठ (ब्यूरो)। मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मेरठ कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा स्वास्थ्य रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और इसके प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
रैली व सेमिनार का आयोजन
संकल्प मेंटल हेल्थ क्लब द्वारा वल्र्ड मेंटल हेल्थ माह के तहत प्रोफेसर मंजू खोखर व डॉ। अनिता मोरल के निर्देशन में रैली और सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों और अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य, प्रोफेसर मनोज कुमार रावत, प्रोफेसर सीमा पंवार और मुख्य अनुशासन अधिकारी (चीफ प्रॉक्टर) डॉ। अनिल राठी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें भाग लेने वाले छात्रों ने पोस्टरों और नारों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर भगत सिंह, प्रोफेसर पूरन उज्ज्वल, डॉ। अनुराधा, डॉ। दिग्विजय, डॉ। पूनम चौधरी, डॉ। केपी, डॉ। आशीष, डॉ। अर्चना सिंह और डॉ। अतुल यादव ने विशेष योगदान दिया।
विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
रैली के बाद मनोविज्ञान परिषद द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान यश शर्मा, त्रिशूल और स्वर्णिम कौशिक ने एक नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के तरीके का चित्रण किया गया। इस कार्यक्रम में त्रिशूल, यश शर्मा, स्वर्णिम कौशिक, गुमानी, वरुणिका, सोनाली, पारुल, तहरीन, आयशा सैफी, नगमा, प्रिया अहलावत और अंजलि निम ने विशेष योगदान दिया।