मेरठ ब्यूरो। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ अलाइड मेडिकल ऑप्टोमेट्री विभाग में सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका विषय ऑप्टोमेट्री के नए युग की खोज रहा। सम्मेलन की शुरूआत प्रति कुलपति प्रो। डॉ।एसडी शर्मा ने कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि पदमश्री डॉ। विपिन बक्शी, गगन साहनी, डॉ। संजय मिश्रा, डॉ। आरके मानिक, डॉ। सुमित ग्रोवर एवं मिस अचिंत कौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।

25 वार्ता आयोजित हुई

इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं और 3 कार्यशालाओं की लगभग 25 वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिथि पदमश्री डॉ। विपिन बक्शी ने बताया कि बी ऑप्टो या बैचलर ऑफ आप्टोमेट्री एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो दृष्टि की देखभाल पर केंद्रीत है। ऑप्टोमेट्री को दृष्टि का आकलन करने और सभी प्रकार के दृश्य विकारों के इलाज के अध्ययन के रूप में परिभाषित किया गया है।

कोर्स में अपार संभावनाएं

इस कोर्स में अपार संभावनाएं है। इस सम्मेलन में विभिन्न संस्थानों से 350 प्रतिनिधि भाग लेने पहुंचे। इस सम्मेलन का उद्देश्य छात्रों और पेशेवरों के बीच ऑप्टोमेट्री के नए और उन्नत ज्ञान का प्रसार करना था।

ये लोग रहे मौजूद

सम्मेलन में पोस्टर प्रतियोगिता, मौखिक प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार समारोह, पुरस्कार वितरण हुआ।इस अवसर पर अंतरिक्षा अग्रवाल, अनुप्राक्षी मलिक रिकता पाल, डॉ। नजरुल्लाह खान, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे और इस आयोजन को सफल बनाया।