मेरठ (ब्यूरो)। एनवायरमेंट क्लब की ओर से जिला अस्पताल में जल सभा आयोजित की गई। इस दौरान अस्पताल आए लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताया। क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने कहा कि हमें इस भ्रम से बाहर निकलना होगा कि पानी बहुत मात्रा में हमारे पास है। क्योंकि ऐसा नहीं है, पीने योग्य स्वच्छ पानी केवल कुछ प्रतिशत ही बचा है। जिसपर तेजी से बढ़ती जनसंख्या का दबाव बढ़ रहा है और भूजल का स्तर लगातार कम हो रहा है।
लोगों को प्रेरित करें
उन्होंने कहा कि हमें दैनिक गतिविधियों में जल संरक्षण को आदत बनाना होगा। दूसरों को भी प्रेरित करें। भविष्य में जल चाहिए तो वर्तमान में जल का संचयन और संरक्षण अति आवश्यक है। कार्यक्रम में लोगों को जल संरक्षण के तरीके बताए गए।
पानी को बचाएं
उन्होंने लोगों से अपील की। कहा कि पानी को बर्बाद न करें। शौचालय में, कपड़े/सब्जी धोते समय, साफ सफाई के दौरान पानी की जितनी बचत हो सके उतनी करें। चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ। ईश्वर देवी ने मुहिम की सराहना की। जल सभा के अंत में सभी ने जल संरक्षण की शपथ भी ली।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान जल ही जीवन है, हम सबने यह ठाना है पानी को बचाना है जैसे नारे लगाए गए। जल सभा में मुख्य रूप से आज अभिषेक वालिया, प्रियांशु पत्रेवाल, देवांक, अनिरुद्ध पुंडीर, निकिता जैन, साक्षी, हरमेश, डॉ। कटारिया, डॉ। अनुराग, पवन, निती शर्मा आदि मौजूद रहे।