मेरठ ब्यूरो। मेरठ कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग में इंडियन सिक्योरिटी विषय पर चर्चा की जाएगी। इस संबंध में कॉलेज की ओर से 18 से 26 अगस्त के बीच राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। यह संगोष्ठी यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया द्वारा वित्तपोषित है। इस संगोष्ठी के लिए शोध पत्र पहले ही मंगा लिए गए थे। शोध पत्रों को रिसर्च जर्नल -सुरक्षा चिंतन में प्रकाशित किया गया है। ये जर्नल उदघाटन सत्र में रिलीज की जाएगी।

कई विशिष्ट अतिथि आएंगे

कार्यक्रम के संयोजक डॉ। संजय कुमार इस सेमिनार की प्रोसीडिंग्स भी प्रकाशित होकर आ गई है। यह भी उदघाटन सत्र में रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेट्री अमित कुमार घोष रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में मेजर जनरल वी के शर्मा, डायरेक्टर जनरल, यू एस आई होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईडीएसए नई दिल्ली से डिप्टी डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल डॉ।विपिन बक्शी रहेंगे। चीफ पैटर्न के रूप में डॉ। ओपी ।अग्रवाल, अवैतनिक सचिव, प्रबन्ध समिति, और कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश जैन रितुराज करेंगे।

कई विषयों पर होगी चर्चा

उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में राष्ट्रीय सुरक्षा, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा,आंतरिक सुरक्षा,बाह्य सुरक्षा, फ़ूड सिक्योरिटी, न्यूक्लियर सिक्योरिटी, एन्वायरमेंटल सिक्योरिटी ,ह्यूमन सेक्युरिटी, कंप्रेहेंसिव सिक्योरिटी, साइबर सिक्योरिटी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा। प्रो। संजय कुमार ने बताया कि न केवल इन विषयों पर चर्चा की जाएगी, बल्कि उनसे जुड़े विभिन्न पहलुओं को लेकर भी बारीकी से विचार भी किया जाएगा।