मेरठ (ब्यूरो)। नई शिक्षा नीति के तहत इस बार 85 हजार स्टूडेंट्स यूजी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा देंगे। परीक्षाएं कराने के लिए सीसीएस यूनिवर्सिटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 12 अप्रैल से 194 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड होने शुरू हो गए हैं। बता दें कि दो घंटे की को-करीकुलर की परीक्षा कराई जाएगी। ऐसे में वीसी द्वारा सभी कॉलेजों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।


तीन घंटे की होगी मेजर परीक्षा
इस बार की परीक्षा में मेजर कोर्स की परीक्षा तीन घंटे की होगी। बाकी सभी परीक्षाएं दो घंटे की को-करीकुलर की परीक्षा कराई जाएंगी। माइनर कोर्स की परीक्षा भी तीन घंटे की होगी। माइनर का प्रश्नपत्र मेजर से आसान रखा गया है। यूनिवर्सिटी की परीक्षा में जिन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन सभी से क्लोज सर्किट कैमरा यानि सीसीटीवी लगाकर उसका डीवीआर यूनिवर्सिटी को देने के लिए कहा गया है। बावजूद कई एडेड कॉलेज अभी भी कैमरे से दूर हैं। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने सभी कॉलेजों को कैमरा लगाने के लिए कहा है। जिससे परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराया जा सके।

कोविड से बचाव का हो इंतजाम
वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कहा है कि कोविड से दूर रहने के लिए व बीमारियों से बचने के लिए कोविड के नियमों का पालन किया जाएगा। इसके लिए सभी केंद्रों को बोला गया है कि सेंटर्स पर कोरोना के नियम के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। इसके साथ ही सीटिंग अरेंजमेंट में भी आधी सीटें खाली और आधी में बैठने का इंतजाम किया जाएगा। एक सीट छोड़कर बैठाया जाएगा।