मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से 12वीं का एग्जाम दे चुके स्टूडेंट्स रिजल्ट क्लीयर न होने से प्राइवेट कॉलेजों या यूनिवर्सिटी में आने वाली एडमिशन मेरिट को लेकर परेशान हैैं तो 10वीं का एग्जाम दे चुके स्टूडेंट्स 11वीं में पसंदीदा सब्जेक्ट मिल जाने के बाद कम परसेंटेज आने पर सब्जेक्ट चेंज को लेकर या फिर बोर्ड बदलने को लेकर परेशान हैैं।
बोर्ड चेंज करना है
एक्सपट्र्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को 10वीं का रिजल्ट आने के बाद परसंटेज क्लियर होने से पसंदीदा सब्जेक्ट चूज करने की आजादी मिल जाती है। हालांकि रिजल्ट न आने के बावजूद स्कूल की परमिशन से पसंदीदा सब्जेक्ट तो मिल जाते हैैं लेकिन अगर रिजल्ट में कहीं पसेंटेज कम आ गई तो सब्जेक्ट बदलने पड़ सकते हैैं। यही स्टूडेंट्स की परेशानी का बड़ा कारण है। वहीं जो स्टूडेंट्स 11वीं में बोर्ड चेंज करना चाहते हैैं, रिजल्ट में देरी के चलते उनकी भी परेशानी बढ़ गई है क्योंकि अधिकतर स्कूलों में 11वीं की क्लासेज शुरू कर दी गई है।
रैकिंग हाई गई तो
वहीं एक्सपट्र्स के अनुसार प्राइवेट कॉलेज व यूनिवर्सिटी में 12वीं के बाद एडमिशन रैंकिंग के आधार पर होता है। रिजल्ट में परसेंटेज कम रही और रैंकिंग हाई गई तो पसंदीदा कॉलेज हाथ से निकल जाएगा। रिजल्ट हाथ में हो तो कॉलेज या यूनिवर्सिटी का चयन स्टूडेंट के लिए आसान हो जाता है।
परीक्षा संगम लांच की
सीबीएसई ने रिजल्ट जारी करने से पहले एक नई वेबसाइट परीक्षा संगम लांच की है। जहां स्टूडेंट्स आसानी से रिजल्ट से संबंधित कोई भी अपडेट देख सकते हैं। लेकिन रिजल्ट के संभावित तिथियों पर घोषित न होने के चलते टीचर्स व स्टूडेंट्स के मन में कंफ्यूजन बढ़ता जा रहा है।
रिजल्ट न आने से कई स्टूडेंटस दूसरे स्कूल में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं। उनको सब्जेक्ट चूज करने में भी दिक्कत हो रही है।
अनिता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल स्कूल
10वीं के रिजल्ट में देरी होने से अधिकतर स्टूडेंंट्स को स्ट्रीम के सिलेक्शन में दिक्कत आ रही हैं। यहीं नहीं बोर्ड बदलने वाले स्टूडेंट्स भी बेहद परेशान हैैं।
एके दुबे, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल
हम कई बार साइट पर जाकर बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट चेक कर रहे हैं, लेकिन रिजल्ट न आने के कारण सब्जेक्ट सिलेक्ट करना मुश्किल हो रहा है।
अनुज स्टूडेंट
बोर्ड को चाहिए कि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी कर दें, क्योंकि रिजल्ट न आने पर हमें 11वीं में सब्जेक्ट चूज करने की दिक्कत आ रही है।
नेहा, स्टूडेंट