मेरठ (ब्यूरो)। सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेरठ कैंट में शनिवार को सीनियर स्टूडेंट्स के बीच भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शुचि द्विवेदी रहीं।
वेलकम डांस ने मन मोहा
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि शुचि द्विवेदी का स्वागत प्रिंसिपल डॉ। शिमोना जैन ने बुके देकर किया। इसके बाद एक स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शुचि द्विवेदी ने बताया कि किस प्रकार से किसी भी उत्पाद को मानकों के हिसाब से बनाया जाता है। जिस प्रकार से गोल्ड के लिए हॉलमार्क के माध्यम से उसकी शुद्धता और उसके मूल्य का निर्धारण किया जाता है। उसी प्रकार से हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली सभी वस्तुओं की मानकता तय की जाती है।
राइटिंग कंप्टीशन में दिखा टैलेंट
स्टूडेंट्स के बीच राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इसमें सभी छात्रों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। इसमें दृष्टि और प्रतिभा ने प्रथम पुरस्कार नीलाक्षी एवं संचिता ने द्वितीय पुरस्कार, सूर्यांश चौधरी और मृदुल राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के 20 विद्यार्थियों का एक क्लब बनाया गया। जिस क्लब का नाम अवेयरनेस क्लब रखा गया।
बच्चों को प्रोत्साहित किया
विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ। शिमोना जैन ने सभी विद्यार्थियों को संस्था की ओर से दिए गए निर्देशों पर आधारित ओर अधिक उत्तम कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच संचालन नीति शर्मा तथा वृंदा शर्मा ने किया।