मेरठ (ब्यूरो)। जेएमएस क्रिकेट एकेडमी ने अपने अंतिम लीग मैच में करण पब्लिक स्कूल जूनियर को 100 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टॉस जेएमएस क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने जेएमएस क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में छह विकेट पर 291 रन बनाए। फारिश ने लगातार टूर्नामेंट मे दूसरे शतक जड़ा उसने 54 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए। जुनैद ने 56 रन विशाल ने 42 रन बनाए बॉलिंग मनीष व वाहिद को दो-दो विकेट मिले।
मैच में दिखा उत्साह
वहीं, करन पब्लिक स्कूल जूनियर 19.3 ओवरों में 191 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। टीम में जेद 45 रन आरव 40 रन देविका ने 39 रन बनाए बोलिंग अहादल्ला ने पांच विकेट ओसामा वे मनीष सिंह को दो-दो विकेट मिले।दूसरे लीग मैच में जो मसूरी क्रिकेट एकेडमी जूनियर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन बनाए। 48 रन साहिल 35 रन जैद ने 35 रन बनाए।बोलिंग प्रियांशु आदर्श ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं करंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर 17 । 5 ओवर में 159 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई।
दर्शकों ने बजाईं तालियां
ध्रुव ने 44 रन नमन 40 रन युवराज ने 38 रन बनाए बॉलिंग मिश्रा ने तीन विकेट शमी ने तीन विकेट वह अंशुल को दो विकेट मिले।तीसरा मैच टॉस करण रेड के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए इसको और करण क्रिकेट एकेडमी रेड 20 ओवरों में 148 रनों पर पांच विकेट दी। आरिफ 52 रन चंद्रकेश 22 मुनीर अली 20 रन से परेशान ने 16 रन बनाए बोली असद ने 23 24 को एक-एक विकेट मिला। इसको स्टैक योद्धा 14.5 ओवरों में छह विकेट पर 149 रन बनाए ।अनिकेत 38 रन अभिषेक 29 रन गोमसी ने 31 रन बनाए बनाए बॉलिंग प्रशांत ने दो दिनेश ने दो विकेट सैफ को दो विकेट मिले।
आज होगा पुरस्कार वितरण
चौथे मैच में द्रोण क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर द्रोण क्रिकेट एकेडमी 18 ओवर में 103 रनों पर पूरी टीम आउट हुए वैभव 40 रन बनाए। बॉलिंग ऋतुराज ने 3 वह लकी ने दो विकेट लिए और करण क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने 14 .4 ओवरों में तीन विकेट पर 104 रन बनाए भारत ने 57 ओवरों में 38 रन बोलिंग जेद ने दो विकेट लिए मैच का मैन ऑफ द मैच अंश रहे।आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया हेमा कोहली टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल आईटीआई के मैदान पर 2 जनवरी को खेला जाएगा। समापन व पुरस्कार वितरण 3 बजे करन पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण होगा।