मेरठ ब्यूरो। केएमसी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल बागपत रोड मेरठ एवं रोटरी क्लब की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसके बाद एक गोष्ठी हुई। इस दौरान रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाई गई। एक्सपर्ट ने बताया कि रक्तदान दूसरों के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए भी फायदेमंद है।
कम करता है दिल की बीमारी
एक्सपर्ट ने बताया कि रिसर्च के मुताबिक ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक और कैंसर का खतरा कम होता है। वहीं, अगर रक्त में आयरन की मात्रा है। तो आर्टरीज पर दवाब पड़ता है। इससे दिल की बीमारियां बढ़ती हैं।
गोल्ड कार्ड बांटे
शिविर में रोटरी क्लब के रंजीत सिंह, पुनीत बंसल, मनोज सिंघल, कुणाल दीक्षित, प्रतीक जैन, अमित अग्रवाल, पंकज बब्बर, अखिलेश त्यागी, सुमन प्रकाश गुप्ता और पंकज धीर ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों को केएमसी हॉस्पिटल की ओर से डोनर कार्ड एवं गोल्ड कार्ड बांटे गए। गोल्ड कार्ड धारक को अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं में विशेष छूट पूरे एक वर्ष तक दी मिलेगी।