मेरठ (ब्यूरो)। एमआईईटी में शुक्रवार को दो दिवसीय कला व शिल्प सांस्कृतिक दिवसीय रंगोत्सव कार्यक्रम किया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ। बृजेश सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ। हनी तोमर, मीडिया हेड अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया।

छात्रों ने टैलेंट दिखाया
एमआईईटी के ग्रेफाइट आर्ट लैंड क्लब के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पहले दिन के कार्यक्रम में कैलीग्राफी, मेहंदी, टैटू आर्ट,ब्लाइंड आर्ट,नेल आर्ट, रंगोली, कलर हंट, टी शर्ट पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रहा। टैटू आर्ट में छात्र-छात्राओं ने काफी मेहनत करते हुए नई-नई तरह की चित्रकारी अपने शरीर पर बनाई।

बॉडी पेंंिटंग भी बनाई
छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन आदि जैसे विषयों पर शरीर पर पेंटिंग बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टी शर्ट पेंटिंग में नई-नई डिजाइन की चित्रकारी में सब का मन मोह लिया। रंगोली के माध्यम से विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जी-20 में भारत की अध्यक्षता आदि का संदेश दिया। छात्रों द्वारा रंगोत्सव कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक का सामान इस्तेमाल नहीं किया गया। वहीं छात्रों ने आर्ट के जरिए स्वच्छ भारत का संदेश भी दिया।

50 कॉलेजों ने भाग लिया
मीडिया हेड अजय चौधरी ने बताया कि लगभग मेरठ एनसीआर से 50 से अधिक कॉलेजों के छात्रो ने रंगोत्सव प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ। हनी तोमर, मीडिया हेड अजय चौधरी,स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर अभिनव त्यागी,अभिषेक चौधरी, विनीत सिंह, मोहम्मद अरहम का योगदान रहा।