मेरठ, (ब्यूरो)। सदर बाजार थाना एसओ देव सिंह रावत व इंस्पेक्टर क्राइम सत्येंद्र कुमार पुलिस टीम से साथ सोतीगंज स्थित दिल्ली रोड पर कबाडिय़ों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को सोतीगंज स्थित हवेली से अफजाल पुत्र अहसान लाही व जुनैद पुत्र चांद बाबू के गोदाम से चोरी किए गए दो पहिया वाहनों के पाटर््स बेचे जाने की सूचना मिली। सूचना पर एसओ रावत ने दोनों के गोदाम पर छापेमारी की। जुनैद के गोदाम से बाइकों के कुछ पाटर््स बरामद हुए। जबकि अफजाल के गोदाम से सैकड़ों की तादाद में दो पहिया वाहनों के इंजन आदि सामान बरामद हुआ।

जेल से छूटकर आया जुनैद
चोरी हुए दो पहिया वाहनों के पाट बेचने के आरोप में सदर बाजार थाना पुलिस ने जुनैद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जो अक्टूबर महीने में ही जेल से छूटकर आया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जुनैद के घर से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस ने अफजाल व जुनैद के घर पर चोरी हुई बाइकों के इंजन होने की सूचना पर छापेमारी की थी। अफजाल के गोदाम से सैकड़ों की तादाद में इंजन व अन्य पाटर््स बरामद हुए हैैं। जुनैद के गोदाम से बाइकों के अन्य पाटर््स बरामद हुए हैैं। जब्त किए गए जिन इंजनों के कागजात सही पाए गए उन्हें छोड़ दिया जाएगा।
सूरज राय, एएसपी कैंट, मेरठ

20 कबाडिय़ों की बनी लिस्ट
पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन सोतीगंज के तहत हाजी गल्ला और आदिल कबाड़ी के बाद अब शहर और देहात के टॉप 20 अन्य कबाडिय़ों की लिस्ट बनाई गई है। इन सबका कच्चा चिट्ठा पुलिस ने जुटा भी लिया है। अब पुलिस इन कबाडिय़ों पर कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने आरोपी कबाडिय़ों के नाम की लिस्ट साझा नहीं की है लेकिन पुलिस का कहना है कि ये सभी आरोपी वाहन चोरी से लेकर वाहन कटान के अपराध में जेल की हवा खा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक सभी की अवैध धंधों से कमाई प्रॉपर्टी को कुर्क करने की कार्रवाई कर सोतीगंज में वाहन कटान पर शिकंजा कसा जाएगा।

कुर्की की कार्रवाई
मेरठ पुलिस ने गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर हाजी गल्ला की नौ करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को हाल में कुर्क किया है। आदिल कबाड़ी की करीब 30 लाख से ऊपर की प्रॉपर्टी और सामान को बीते शनिवार को कुर्क किया था। पिछले कुछ माह में पुलिस की यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई थी।