मेरठ (ब्यूरो). नगर निगम टीम ने सोमवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण ढहा दिए। इस दौरान नगर निगम के लोहिया पार्क के सौंदर्यीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को प्राथमिकता के स्तर पर हटाया गया।
लोहिया पार्क में अतिक्रमण
अभियान दौरान जेल रोड स्थित लोहिया पार्क में दर्जनों लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण करके कई डेयरिया खोल रखी थी और पशुओं के बाडे बनाए हुए थे। कई लोगों ने सरकारी भूमि पर पक्के निर्माण कर घर बना लिए थे। शासन स्तर से पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए राशि भी आवंटित कर दी गई है और कार्यदाई संस्था ने बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कर दिया। मगर दर्जनों लोगों के अवैध अतिक्रमण की वजह से काम बीच में ही रुक गया था। ऐसे में नगर आयुक्त मनीष बंसल ने पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया और पार्क से सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे।
लोहिया पार्क अतिक्रमण मुक्त
इसी क्रम में आज नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में सुबह लोहिया पार्क पहुंची और सभी लोगों से अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेने की चेतावनी दी। नगर निगम से लेखपाल राजकुमार, लेखपाल कुंवर पाल तथा लेखपाल रूद्रेश कुमार आदि भूमि से संबंधित कागजात लेकर लोहिया पार्क पहुंचे। मौके पर ही थाना पुलिस तथा जेसीबी को मंगवा लिया गया। संपत्ति अधिकारी राजेश सिंह की मौजूदगी में नगर निगम टीम ने अभियान की शुरुआत की। भारी विरोध के बीच दर्जनों अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, हवलदार मुनेंद्र कुमार, हवलदार रूपेश कुमार, जितेंद्र तोमर धीरज कुमार आदि शामिल रहे।
बकाया न चुकाने पर लगाए ताले
मेरठ। बकाया गृह कर चुकता न कर पाने वालों पर नगर निगम ने सख्त कार्यवाही करते हुए बकायेदारों के ताले लगाना शुरू कर दिया है। इस क्रम में सोमवार को नगर निगम टीम ने 2 प्रतिष्ठानों पर ताला जड़ा। नगर निगम टीम ने सोमवार को कर निर्धारण अधिकारी राजेश सिंह की अगुवाई में उद्योग पुरम स्थित 2 प्रतिष्ठानों पर बकाया गृह कर जमा न करने की वजह से ताला लगा दिया।
उद्योगपुरम में हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि उद्योग पुरम स्थित सेफ स्टील प्राइवेट लिमिटेड पर नगर निगम का 7 लाख 40 हजार के करीब गृह कर बकाया है। बकाया चुकता न होने की वजह से नगर निगम टीम प्रवर्तन दल के साथ उक्त प्रतिष्ठान पर पहुंची और फैक्ट्री में काम रुकवा दिया। प्रतिष्ठान संचालक को 3 दिन के भीतर बकाया जमा करने की चेतावनी देते हुए सीलिंग की कार्रवाई की। इसके अलावा दिल्ली रोड स्थित संजय जिंदल के प्रतिष्ठान पर भी निगम टीम ने ताला जड़ दिया। नगर निगम टीम में कर अधीक्षक केशव प्रसाद तथा प्रवर्तन दल के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक प्रवर्तन दल की टीम के साथ मौजूद रहे।