मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल, विवि के बाहर डिग्गी तिराहे से जेलचुंगी तक रोड साइड ग्रीन बेल्ट के एक लंबे हिस्से पर पिछले कई सालों झुग्गी-झोंपडिय़ों का अतिक्रमण था। इससे ग्रीन बेल्ट की खूबसूरती बिगड़ रही थी इसलिए नगर निगम ने गत माह जेसीबी चलाकर ग्रीन बेल्ट से झुग्गी झोंपडिय़ों को साफ कर दिया। मगर विवि रोड पर ग्रीन बेल्ट पर ही जगह-जगह ठेले, रेहड़ी और खोमचे वालों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसे हटाया नहीं जा रहा।

की थी कार्रवाई
गौरतलब है कि दो माह पहले ही नगर निगम ने जेलचुंगी से विवि रोड तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक दर्जन से अधिक अवैध पटरी कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला था। अभियान के दौरान ग्रीन बेल्ट पर लगे सभी अस्थाई पटरी, रेहड़ी और स्टॉल को हटा दिया गया था। इतना ही नहीं, फुटपॉथ पर लगे खोखों को जेसीबी से तोड़ दिया गया था। इस अभियान के मात्र एक माह बाद ही दोबारा से ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण हो गया है। जेलचुंगी से विवि तक एक दर्जन से अधिक अस्थाई खोखे बने हुए हैैं।

सुविधा शुल्क का खेल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवि के बाहर ग्रीन बेल्ट और सर्विस लेन पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों का अतिक्रमण खुद नगर निगम की निगरानी में चल रहा है। निगम को दैनिक सुविधा शुल्क देकर ये व्यापारी सालों से अपना कारोबार चला रहे हैं। इसके चलते ग्रीन बेल्ट पर विवि से जेल चुंगी तक जगह-जगह जूस वाले, डेकोरेटिव आइटम, टेडी बीयर, बाइक-साईकिल रिपयरिंग आदि की दुकानें सजी हुई हैं। इन दुकानों से दैनिक रुप से निगम को कमाई होती है इसलिए निगम इन दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं करता है।

विवि से जेलचुंगी तक ग्रीन बेल्ट पर दो दर्जन से अधिक दुकानें स्थाई रूप से लग रही हैं। इससे ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण हो रहा है। लगातार शिकायत के बाद भी यहां निगम का बुलडोजर नहीं चल रहा है।
किशोर मठपाल

ऐसा नहीं है कि यहां अतिक्रमण पर निगम कार्रवाई नहीं कर रहा है। कई बार सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया जा चुका है लेकिन ये लोग बार-बार काम शुरू कर देते हैं। इनसे बकायदा जुर्माना भी वसूला जा चुका है। एक बार फिर कार्रवाई की जाएगी।
रवि शेखर, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक