मेरठ (ब्यूरो)। श्रीराम भवन लालकुर्ती में राष्ट्रीय काव्य संग्रह मंच व आराध्या प्रकाशन द्वारा कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर एक शाम रचना के नाम कार्यक्रम किया गया। जिसमें रचना वान्या की बुक का विमोचन किया गया।
सभी का आभार व्यक्त किया
इस संस्था की संस्थापिका नीलम मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आरंभ अध्यक्ष वरिष्ठ कवि ईश्वर चंद्र गंभीर,सुदेश यादव, नीलम मिश्रा मंगल सिह,सुरेश छाबड़ा, प्रेम कमल सैनी, महेश हंसमुख, रामगोपाल भारती और अनिरुद्ध ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षता ईश्वर चंद्र गंभीर ने की।
कविताएं सुनाई
इस अवसर पर कवयित्री रचना वानिया का सम्मान शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रेखा गिरीश द्वारा सरस्वती की वंदना से हुआ। मंच का संचालन नीलम मिश्रा तरंग ने किया। इस अवसर पर रचना ने देशभक्ति से जुड़ी पंक्तियां हिंदुस्तान की शान है हिंदी, वीरों का बलिदान है हिंदी कहीं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मनमोहन भल्ला, दिनेश पांचाल, जीशान कुरैशी, अरुणा पंवार, मुक्ता शर्मा, नीलम सिंघल, नंदिनी रस्तोगी, चित्रा मित्तल, माला सिंह व मनीषा गिरी आदि का सहयोग रहा।