मेरठ (ब्यूरो)। आगामी त्यौहारों एवं पर्वों पर उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रिवेन्टिव मेंटेनेंस के लिए अनुरक्षण अभियान चलाया जायेगा।
चलेगा अनुरक्षण अभियान
इस सम्बन्ध में एमडी पॉवर चैत्रा वी। द्वारा मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं नोएडा क्षेत्र के अधिकारियों को अक्टूबर में विद्युत प्रणाली को दुरूस्त करने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में 33 केवी लाईनों, एलटी लाईनों और विद्युत परिवर्तकों के प्रिवेन्टिव मेन्टेनेन्स के निर्देश दिए हैं। प्रबन्ध निदेशक ने कहा है कि आगामी त्यौहारों एवं पर्वों पर उपभोक्ताओं सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिये पावर परिवर्तकों के अर्थिंग, क्लैम्प, जम्पर, आईसोलेटर, परिवर्तक के तेल टॉप-अप करने, सर्किट बे्रकर की ट्रिपिंग ठीक करने, केपेसिटर बैंक, अर्थिंग आदि की जांच अनुरक्षण अभियान में किया जाए।
खराब फ्यूज की होगी मरम्मत
अभियान में विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए 33 केवी लाईनों के क्षतिग्रस्त, क्राँसआर्म व इन्सुलेटर बदलने, ढीले तार टाईट करने, जम्पर टाईट करने, क्षतिग्रस्त पोल बदलने, जर्जर तार बदलने, क्षतिग्रस्त केबिल बदलने एवं लाईन सुदृढ़ीकरण से सम्बन्धित सभी कार्य किये जायेंगे। अभियान में वितरण परिवर्तकों के तेल की जांच, बुशिंग, लोड बेलेन्सिंग, अर्थिंग, खराब फ्यूज इत्यादि बदलने एवं तेल के लेवल जांच इत्यादि का कार्य प्राथमिकता पर किया जायेगा। अभियान में परिवर्तकों की अतिभारिता के कारणों की जांच और एलटी लाइनों के आवश्यकतानुसार जर्जर तार एबी केबिल के बदलने का कार्य एवं अन्य सुदृढ़ीकरण से सम्बन्धित समस्त कार्य किये जायेंगे।
सब स्टेशनों पर चलेगा अभियान
अभियान में मेरठ क्षेत्र में 84, गाजियाबाद क्षेत्र में 110, बुलन्दशहर क्षेत्र में 89, सहारनपुर क्षेत्र में 352, मुरादाबाद क्षेत्र में 291 एवं नोएडा क्षेत्र में 78 33/11केवी उपकेन्द्रों पर यह अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 33 केवी लाईनों, 11 केवी लाईनों, एलटी लाइनों व वितरण परिवर्तकों पर अनुरक्षण कार्य किया जायेगा ताकि आगामी पर्वों के दौरान उपभो1ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सके।