मेरठ (ब्यूरो)। शहर के वायु प्रदूषण को कम करने की मुहिम में आगे बढ़ते हुए नगर निगम और परिवहन विभाग ने इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन सोमवार से शहर की सड़कों पर शुरू कर दिया। पूर्व निर्धारित तीन प्रमुख रूटों पर पांच इलेक्ट्रिक बसों ने सवारियों को अपनी सेवाएं दीं। हालांकि पहले दिन काफी कम यात्रियों ने सफर किया, लेकिन रोडवेज की आय यात्रियों की संख्या के एवरेज में सही रही।

189 किमी का सफर किया तय
लोहियानगर से सुबह 6.30 पर बसों का तीनों रूटों पर संचालन शुरू किया गया। इन तीनों रूटों पर पहले दिन पांचों बसों ने कुल 189 किमी का सफर तय किया। पांचों बसों में कुल 157 यात्रियों ने सफर किया। सबसे अधिक लोहियानगर से मोदीपुरम एटूजेड वाया बेगमपुल होते हुए तीन बसों का संचालन किया गया। इस रूट पर इन तीनों बसों में कुल 90 यात्रियों ने सफर किया। इसके अलावा सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज से वाया हापुड अड्डा होते हुए लखवाया रूट पर 49 यात्रियों ने सफर किया और सबसे कम यात्री लोहियानगर से मोदीनगर रूट पर मात्र 18 रहे।

इस रूट पर सबसे अधिक आमदनी
पहले दिन रोडवेज के लिए मेडिकल कॉलेज से लखवाया वाया हापुड़ अड्डा रूट सबसे अधिक आमदनी वाला रहा। इस रूट पर पहले दिन सबसे अधिक यात्रियों ने सफर किया और पहले दिन कुल 660 रुपये की आय हुई। दूसरे नंबर पर लोहियानगर से मोदीपुरम रूट पर 535 रुपये की आमदनी हुई। कुल मिलाकर पहले दिन रोडवेज को 12.35 रुपये प्रति किमी की आय हुई। यानि कुल 2335 रुपये की पहले दिन आमदनी हुई।

फैक्ट-
-24 जनवरी से शुरू हुआ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
-पहले चरण में पांच बसों का संचालन हुआ शुरू
- शहर के तीन प्रमुख रूटों पर दौड़ीं बसें
- पहले दिन कुल 189 किमी चलीं पांचों बसें
- प्रति बस 12.35 रुपये प्रति किमी हुई आय
- पहले दिन पांचों बसों में 157 यात्रियों ने किया सफर
- पांचों बसों से पहले दिन रोडवेज को आय 2335 रुपये
- सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज से लखवाया रूट पर 49 यात्रियों ने किया सफर
- सबसे कम लोहियानगर से मोदीनगर रूट पर 18 यात्रियों ने किया सफर

इन रूटों पर हुआ संचालन
- लोहियानगर से मोदीपुरम एटूजेड वाया बेगमपुल
- मेडिकल कॉलेज से लखवाया वाया हापुड़ अड्डा
-लोहियानगर से मोदीनगर वाया बिजली बंबा

वर्जन
पहला दिन था, इसलिए यात्रियों की संख्या कुछ कम रही। धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढऩे से रोडवेज की आमदनी में भी इजाफा होगा। जल्द बाकी 45 बसों के संचालन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मुकेश अग्रवाल, एआरएम